चेन्नै — तमिलनाडु की राजनीति के लिए 7 नवंबर का दिन बेहद अहम है। चर्चा है कि दक्षिण फिल्मों के सुपरस्टार कमल हासन आज अपने 63वें बर्थडे पर सियासी पारी का औपचारिक ऐलान कर सकते हैं। इसका संकेत भी कमल हासन ने दे दिया है।
राज्य में हाल ही में भीषण बारिश से प्रभावित हुए लोगों के साथ मिलने के दौरान कमल हासन ने मीडिया से कहा, ‘कुछ लोग मेरी आलोचना कर रहे हैं कि मैं बड़ा सपना देख रहा हूं। मैं उन लोगों को साफ बता देना चाहता हूं कि यह वह सपना है, जिसे पूरा करने का वक्त आ गया है।’
बाढ़ पीड़ितों के लिए बनाए गए कैंप को लेकर पूछे गए सवाल पर हासन ने कहा, ‘इस कैंप का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है, लेकिन हमलोग इसका राजनीति के लिए इस्तेमाल कर भी सकते हैं। सरकार को बारिश से हुई तबाही के बाद पीड़ितों के लिए लगाए गए कैंप की ओर भी ध्यान देना चाहिए।’
इस कैंप में हासन ने हालांकि सीधे-सीधे कुछ नहीं कहा और उन्होंने बातों का सिरा दूसरी तरफ ले जाते हुए कहा, ‘यदि यहां बीमारियों की पहचान नहीं की गई तो यह महामारी का भी रूप ले सकती है। पिछले साल डेंगू का कहर हमलोग झेल चुके हैं। ऐसे में इस बार सतर्क रहने की जरूरत है ताकि डेंगू पैर नहीं पसार सके।’