उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने किया यूपी दिवस का उद्घाटन

लखनऊ–उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू बुधवार को उत्तर प्रदेश के पहले स्थापना दिवस समारोह का उद्घाटन करने की लिए राजधानी पहुंच चुके हैं। यहां पहुंचने पर मुख्यमंत्री योगी सहित सभी गणमान्य लोगों ने मुख्य अतिथि वेंकैया का बड़ी ही गर्मजोशी से स्वागत किया।

इसके बाद उपराष्ट्रपति ने दीप प्रज्ज्वलन कर यूपी दिवस और लखनऊ महोत्सव का विधिवत उद्घाटन किया। उपराष्ट्रपति को सहारनपुर की काष्ठकला का नमूने में कन्नौज का इत्र भेंट किया गया और लखनऊ का चिकन और भगवान राम की मूर्ति भी भेंट की गयी । यूपी दिवस के अवसर पर यूपी दिवस का थीम सांग भी अभी कुछ देर में लांच होगा। बता दें यह थीम सांग सोनू निगम ने गाया है। उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने यूपी के गठन पर अभिलेख प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। 

मंच पर उपराष्ट्रपति के साथ राज्यपाल, सीएम, विधानसभा अध्यक्ष हृदयनारायण दीक्षित, नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, पर्यटन मंत्री रीत बहुगुणा जोशी,  लघु एवं सूक्ष्म उद्योग मंत्री सत्यदेव पचौरी, मुख्य सचिव राजीव कुमार और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र नाथ पांडेय मौजूद हैं। यूपी दिवस का तीन दिन का यह आयोजन अवध शिल्प ग्राम में होगा। इस पूरे आयोजन की थीम नवनिर्माण नवोत्थान व नव कार्यसंस्कृति पर आधारित है। उत्तर प्रदेश दिवस पर संकल्प से सिद्धि की ओर अग्रसर उत्तर प्रदेश नारा दिया गया है। 

Comments (0)
Add Comment