न्यूज़ डेस्क–आम आदमी पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमिटी की बैठक के बाद राज्यसभा के लिए उम्मीदवारों के नामों का ऐलान हो गया है। राज्यसभा उम्मीदवार के कुल 18 नाम दावेदार थे जिनमें से 11 पर विस्तृत चर्चा हुई। दिल्ली के डेप्युटी सीएम मनीष सिसोदिया ने पीएसी की बैठक के बाद इसका ऐलान किया।
पार्टी ने संजय सिंह, एनडी गुप्ता और सुशील गुप्ता को उम्मीदवार बनाया है। संजय सिंह आम आदमी पार्टी के संयोजक हैं और लंबे वक्त से पार्टी संगठन का काम देख रहे हैं। नवीन गुप्ता सीए हैं और वो दो साल से पार्टी की फंडिग देख रहे हैं। वो जीएसटी और अर्थव्यवस्था से जुड़े मामलों के जानकार माने जाते हैं। वहीं सुशील गुप्ता बड़े कारोबारी हैं उनके कई स्कूल और हॉस्पिटल हैं। पार्टी का कहना है कि वो दिल्ली और हरियाणा में कई चैरिटिबल स्कूल चलाते हैं। आम आदमी ने राज्यसभा के लिए जिन तीन नामों की घोषणा की है, उनमें से दो ना सिर्फ आम लोगों के लिए बल्कि उनकी पार्टी के लोगों के लिए भी बाहरी ही हैं।