अमोनिया गैस के रिसाव से सैकड़ों लोग हुए बेहोश

फर्रुखाबाद — यूपी की फर्रुखाबाद जिले में प्रशासन और कोल्ड मालिकों लापरवाही के चलते बड़ा हादसा हो गया । कोल्ड स्टोरेज में अमोनिया गैस के रिसाव से कोल्ड में काम करने वाले मजदूरों सहित वहा रहने वालो की आंखों में जलन के साथ कई मजदूर बेहोश हो गए ।

लोगो को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया वही अन्य लोगो को प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। जबकि एसडीएम सदर ने कोल्ड मालिकों से सांठ गांठ कर पीड़ितों की एफआईआर लिखने से मना कर दिया । 

दरअसल मामला कोतवाली मोहम्दाबाद क्षेत्र में स्थित मोहम्दाबाद कोल्ड का है जहा अचानक कोल्ड स्टोरेज में अमोनिया गैस के रिसाव हो गया कोल्ड में काम कर रहे मजदूर बेहोश होने लगे । घटना की जानकारी पुलिस को दी गई कोल्ड के अंदर पुलिस फोर्स भी अपने मुंह मे कपड़ा बांधकर प्रवेश किया है।जिनमे दो लोगो को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया वही अन्य लोगो को प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है।कोल्ड के पास से गुजर रहे स्कूली छात्र छात्राओं को भी अमोनिया गैस ने अपनी चपेट ले लिया था।नगर क्षेत्र बने इस कोल्ड में गैस रिसाव की खबर पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई।

उधर घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर एसडीएम सदर व कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गया है।कोल्ड मालिक के खिलाफ राम कुमार गुप्ता ने कोतवाली में तहरीर दी है। जिसे एसडीएम सदर अमित असेरी ने कोल्ड मालिकों से सांठ गांठ कर पीड़ितों की एफआईआर लिखने से मना कर दिया । पीड़ित राम कुमार गुप्ता ने बताया की पहले डाक्टर की रिपोट लेकर आओ फिर रिपोट  दर्ज होगी । एसडीएम अमित असेरी के कहने पर पुलिस ने शिकायत करता को भगा दिया जिससे  एसडीएम सदर की गुंडई साफ नजर आती है 

जब इस मामले में एसडीएम अमित असेरी से बात की गयी टी बताया कि कोल्ड में अमोनिया गैस रिसाव कैसे हुई उसकी जांच कराई जायेगी।यदि जो दोषी होगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।जब गैस रिसाव पर सीएचसी में तैनात डॉक्टर विनीत अग्निहोत्री ने बताया कि अमोनिया गैस से आंखों में जलन के साथ गले मे भी परेशानी हो सकती है यदि रिसाव अधिक हो रहा है तो ब्रेन पर भी इसका अधिक  असर हो सकता है।

(रिपोर्ट-दिलीप कटियार,फर्रुखाबाद)

Comments (0)
Add Comment