लखनऊ– राज्यसभा चुनाव के लिए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने अपना नामांकन भर दिया है। अरुण जेटली ने अपना नामांकन लखनऊ से दाखिल किया है, इसके लिए वह रविवार को ही लखनऊ आ गए थे। जेटली के नामांकन के दौरान बड़ी संख्या में बड़े नेता मौजूद थे।
आपको बता दें कि भाजपा ने पहले ही प्रदेश के तमाम राज्यसभा उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया था। इन उम्मीदवारों की सूची पार्टी की ओर से जारी कर दी गई है। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में कुल 10 सीटों पर राज्यसभा चुनाव होना है। भाजपा को यूपी विधानसभा में मिली जबरदस्त जीत के बाद पार्टी को 8 उम्मीदवारों को सदन में पहुंचाना काफी आसान है। वहीं सपा के पास कुल 47 विधायक हैं, लिहाजा सपा के एक उम्मीदवार का राज्यसभा पहुंचना तय है, वहीं दसवे उम्मीदवार के लिए बसपा ने भी अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।
साथ ही बसपा के उम्मीदवार भीमराव अंबेडकर को समर्थन का कांग्रेस, आरएलडी ने ऐलान कर दिया है, सपा का औपचारिक ऐलान होना बाकी है। लेकिन माना जा रहा है कि तीनों दल बसपा के उम्मीदवार को अपनना समर्थन करेंगे। जिसके बाद बसपा के उम्मीदवार का जीतना भी तय है।