योगी सरकार आज पेश करेगी यूपी का बजट

लखनऊ — योगी सरकार यूपी का बजट शुक्रवार को विधानसभा में पेश करेगी। वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल दोपहर 12:20 पर करीब सवा चार लाख करोड़ का बजट रखेंगे। इससे पहले सुबह दस बजे सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट बैठक में इसके मसौदे को मंजूरी दी जाएगी।

 

अब से कुछ ही देर में बजट विधानसभा में पेश होगा। यह यूपी का अब तक का सबसे बड़ा बजट होगा। जिसके करीब सवा चार लाख करोड़ का रहने का अनुमान है। लखनऊ के लोकभवन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई बैठक में इसे मंजूरी दे दी गई। बजट विधानसभा में 12.20 मिनट पर पेश किया जाएगा। यह योगी सरकार का दूसरा बजट होगा। वित्तमंत्री राजेश अग्रवाल ने पहला बजट 3.84 लाख करोड़ रुपये का पेश किया था। वित्त वर्ष 2018-19 का बजट करीब सवाल 4 लाख करोड़ के आसपास हो सकता है। वित्तमंत्री ने बृहस्पतिवार को बजट भाषण को अंतिम रूप दिया।

वर्ष 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए इस बार का बजट युवाओं, किसानों के साथ बुनियादी ढांचे पर आधारित होगा। सरकार की प्राथमिकता इस साल युवाओं के लिए अधिक से अधिक रोजगार सृजित करने और यूपी में ज्यादा से ज्यादा निवेश लाने की है। यह भी माना जा रहा है कि बजट में किसान कर्ज माफी जैसी योजना को शामिल नहीं किया जाएगा, क्योंकि इसकी वजह से सरकार को आर्थिक मोर्चे पर काफी दिक्कत उठानी पड़ी थी। बजट में केंद्रीय योजनाओं के लिए भरपूर मदद देने का इंतजाम रहेगा।

 

Comments (0)
Add Comment