यूपी इन्वेस्टर्स समिट का आज समापन करेंगे राष्ट्रपति कोविंद

लखनऊ–उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रदेश में निवेश बढ़ाने और बेहतर कारोबार के इरादे से इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका उद्घाटन किया। आज राष्ट्रपति कोविंद भी इस समिट में हिस्सा लेने के लिए राजधानी आ रहे हैं।

 

राष्ट्रपति कोविंद लखनऊ में ढाई घंटे रहेंगे। वह विशेष विमान से दोपहर 3.40 बजे अमौसी पहुंचेंगे और 4 बजे एयरपोर्ट से IGP के लिए रवाना होंगे। अमौसी एयरपोर्ट से शहीद पथ होते हुए 4.20 पर इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान पहुंचेंगे। यहां सीएम, डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा,  गृहमंत्री राजनाथ सिंह उनकी आगवानी करेंगे । यहां राष्ट्रपति शाम 5.30 बजे समिट के समापन सत्र को संबोधित करेंगे। इसके बाद  राष्ट्रपति शाम 6.10 पर दिल्ली रवाना होंगे । राष्ट्रपति के दौरे से पहले सुरक्षा चाक-चौबंद है।  

समिट के दुसरे दिन 15 सेशन होंगे। इनमें आईटी, डिफेन्स मैन्युफैक्चरिंग, सिविल एवियेशन समेत एनआरआई, मीडिया के सेशन शामिल हैं। डिफेन्स सेक्टर होनी वाली चर्चा के लिए देश की रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण के साथ खुद सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे।  

Comments (0)
Add Comment