बेसिक शिक्षा मंत्री ने बुजुर्ग महिलाओं को बांटे कंबल,अधिकारियों को दिए निर्देश

बहराइच– प्रदेश का तराई में स्थित जनपद बहराइच इस वक्त भीषण ठंड की चपेट में है । बीते दिनों से छायी बदली व शीतलहर से आम जनजीवन पूरी तरह बेहाल है । वही इस भीषण ठंड में सबसे ज्यादा गरीब व असहाय कमजोर तबके के लोग काफी परेशान है ।

इनकी तकलीफों को देखते हुए जिले की सदर विधानसभा से विधायक बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल ने आज जिले की सदर तहसील में असहायों व बुजुर्ग महिलाओं को कंबल वितरण करने के साथ ही आलाधिकारियों को ठंड को देखते हुये सभी जरूरी इंतजाम करने का निर्देश दिया ।

कम्बल वितरण करने के बाद मंत्री अनुपमा जायसवाल ने सभी उपस्थित लोगों को मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार की मंशा है कि सभी गृह विहीन, निराश्रित, असहाय, निर्बल तथा कमज़ोर वर्ग के पात्र व्यक्तियों को अत्यधिक ठन्ड तथा शीतलहरी से राहत पहुॅचाये जाने के लिए कम्बल का वितरण किया जाये। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी की ओर से निर्देश दिये गये हैं कि सभी पात्र ज़रूरतमन्द लोगों को कम्बल का वितरण तथा अलाव के माकूल बन्दोबस्त किये जायें। इस दौरान अपर जिलाधिकारी संतोष राय व भाजपा नेता राजेश जायसवाल मौजूद रहे। 

रिपोर्ट-अमरेंद्र पाठक ,बहराइच  

Comments (0)
Add Comment