यूपी, गोवा, मणिपुर, पंजाब समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव का सिलसिला जारी है। वही मणिपुर में आने वाले 28 फरवरी और 5 मार्च को दो चरणों में विधानसभा चुनाव होगा। वहीं आज मंगलवार को मणिपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचने वाले थे लेकिन उनके पहुंचने से पहले मणिपुर में कांगपोकपी के पास के इलाके से IED के साथ दो आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है।
पीएम के दौरे से पहले मणिपुर में दो आतंकी गिरफ्तार:
जानकारी के मुताबिक पुलिस का कहना है कि चुनाव के लिए राज्य में वीवीआईपी मूवमेंट के समय आतंकी हमले को अंजाम देने के लिए प्लान बनाया जा रहा था। दरअसल इंफाल से कांगपोकपी जाने के रास्ते में वीवीआईपी कॉन्वॉय में ब्लास्ट करने की साजिश की गई थी। लेकिन पुलिस ने आतंकियों की साजिश को नाकाम करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया। इतना ही नही जब पुलिस दोनों आतंकियों को गिरफ्तार करके सेकमाई थाने लेकर जा रही थी तो इनके समर्थकों ने रात के अंधेरे में पुलिस पर हमला कर दिया। वहीं पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े और हवाई फायरिंग करनी पड़ी।
दोनों आतंकी नागालैंड नाम के अलगाववादी संगठनसे है जुड़े:
जानकारी के अनुसार पकड़े गए दोनों आतंकी नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नागालैंड नाम के अलगाववादी संगठन से जुड़े हुए हैं। वही पुलिस टीम दोनों आतंकियों से पूछताछ कर रही है और सच जानने की कोशिश कर रही है कि वो किन लोगों को निशाना बनाने वाले थे।
चुनाव आयोग ने बदली मतदान की तारीख:
दरअसल, मणिपुर में पहले दो चरणों में 27 फरवरी और 3 मार्च को विधानसभा चुनाव होने वाला था। लेकिन इसी बीच चुनाव आयोग ने मतदान की तारीखों में बदलाव कर दिया। वही अब मणिपुर में 28 फरवरी और 5 मार्च को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा।
भी पढ़ें..6 साल की मासूम का चलती ट्रेन में युवक ने बेरहमी से किया रेप, देखते ही मां ने किया ऐसा काम
ये भी पढ़ें..BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने किया ऐलान, कब, कहां सजेगा आईपीएल मेगा ऑक्शन का बाजार
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)