फर्रुखाबाद — फर्रुखाबाद में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जनपद में सात हजार शौचालयों का तीन दिन में निर्माण कराने को शुरू किए गए था हल्ला बोल-चुप्पी तोड़ कार्यक्रम बड़े जोर शोर से चलाया जा रहा है । लेकिन इस योजना को ग्राम प्रधान पलीता लगा रहे है ।
दरअसल विकास खण्ड कमालगंज की ग्राम सभा नगला नैन के मौजा लखमापुर की रहने वाली दर्जनों महिलाओं व युवतियों ने ग्राम प्रधान पर पक्षपात का आरोप लगाया है।जिलाधिकारी मोनिका रानी से उन्होंने शिकायत की है कि गांव में एक भी शौचालय ग्राम प्रधान द्वारा नही बनवाया गया है।जिस कारण सभी महिलाएं व लडकिया खुले में खेतों में शौच करने पर मजबूर है।जब हम लोग किसी के खेत मे शौच करते है उसी समय खेत मालिक वहां से भगाता है गन्दी गन्दी बाते करता है।दूसरी तरफ उन लोगो के खेतों में फसल खड़ी है।इस प्रकार से रोजाना होने वाली परेशानी से प्रधान को अवगत कराया गया तो उसने भी कोई ध्यान नही दिया।
एक छात्रा ने बताया कि हम लोग पढ़ने वाली हूं।जब खुले में शौच करने जाती हूं,तो लड़के हम लोगो का मजाक बनाते है।जिस कारण हम जैसी छात्राओं को शौच के लिए आड़ खोजने में समय लग जाता है जिस कारण कालेज भी देरी से पहुंच पाती हूं।गांव की ही एक महिला ने बताया कि सरकार कहती है कि खुले में शौच कोई नही करेगा तो उसको हर घर मे शौचालय बनवाना चाहिए था।जिससे हम जैसी महिलाओं की इज्जत बरकरार रहे लेकिन ऐसा नही किया जा रहा है।
आज जब हम गांव की ही तीन चार महिलाए शौच के लिए खेतो की तरफ गई तो किसी भी खेत मालिक ने अपने खेतों में शौच क्रिया नही करने दी।उसके बाद गांव से काफी दूर जाकर शौच क्रिया करनी पड़ी।घर से बाहर जाने पर बैसे भी डर लगता है हमारी तो जिन्दकी आधी खत्म हो गई है लेकिन घरो की जबान बेटियों के साथ कोई अनहोनी हो गई तो उसका कौन जिम्मेदार होगा।
(रिपोर्ट-दिलीप कटियार,फर्रुखाबाद)