पार्टी में अमानतुल्ला की वापसी ‘साजिश ‘ है : कुमार विश्वास

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक से दो दिन पहले अमानतुल्ला की वापसी से पार्टी की अंदरूनी ‘टूट’ फिर दिखाई देने लगी है। 2 नवंबर को काउंसिल की बैठक होगी और उससे पहले अमानतुल्ला की वापसी को पार्टी के वरिष्ठ नेता कुमार विश्वास सियासी साजिश बता रहे हैं। उनका कहना है कि यह सारा प्रपंच राज्यसभा सीटों के लिए हो रहा है।

अमानतुल्ला का निलंबन रद्द किए जाने के फैसले से नाराज कुमार विश्वास ने कहा कि अमामतुल्ला खान एक मामूली मुखौटा हैं और सारा प्रपंच फरवरी में खाली हो रहीं 3 राज्यसभा सीटों के लिए रचा जा रहा है। उन्होंने कहा कि पार्टी के भीतर कुछ लोगों में उनके बढ़ते कद और राजस्थान की कमान सौंपे जाने को लेकर नाराजगी है। विश्वास के नजदीकी सूत्रों की मानें तो उनके बढ़ते कद से असहज लोग यह नहीं चाहते कि फरवरी में होने वाले राज्यसभा चुनाव में वह किसी सीट के लिए अपनी दावेदारी पेश करें। वहीं पार्टी के शीर्ष नेता इस मुद्दे पर कॉमेंट करने या कुमार विश्वास को काउंटर करने से बचते दिखे। यह साफ है कि अमानतुल्ला की वापसी ने पार्टी के भीतर हलचल पैदा कर दी है।

Comments (0)
Add Comment