निकाय चुनाव : सपा ने अयोध्या में किन्नर पर लगाया दांव

लखनऊ: समाजवादी पार्टी ने रविवार को बरेली, मुरादाबाद, अलीगढ़, मेरठ, अयोध्या, झांसी और गोरखपुर नगर निगम के लिए मेयर पद के प्रत्याशी घोषित कर दिए। पार्टी ने अयोध्या नगर निगम चुनाव में किन्नर गुलशन बिंदू को मेयर का प्रत्याशी घोषित कर सबको चौंका दिया। एसपी प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी के मुताबिक, गुलशन ने एसपी के सदस्यता अभियान के दौरान पार्टी की सदस्यता ली थी। इधर जब नगरीय निकाय चुनाव की सरगर्मी शुरू हुई तो करीब 20 दिन पहले उन्होंने एसपी की आजीवन सदस्यता ग्रहण कर ली। तब से वह लगातार पार्टी के कार्यक्रमों से जुड़ी हैं।

अयोध्या के राजनीतिक गलियारों में गुलशन नया नाम नहीं हैं। 2012 में वह निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर विधायकी लड़ी थीं। गुलशन 20 हजार वोट ही पाई थीं, लेकिन केवल 6 हजार वोटों से बीजेपी के कद्दावर नेता लल्लू सिंह की हार और तेज नारायण पांडेय की जीत की वजह गुलशन को माना गया था। इसके बाद वह नगर पालिका परिषद के चेयरमैन का चुनाव लड़ीं और महज 200 वोटों से हारी थीं। इस बार एसपी के टिकट पर उनकी दावेदारी ज्यादा मजबूत मानी जा रही है।

Comments (0)
Add Comment