फतेहपुर — जिले में नारी सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम में शामिल होने आए डीजीपी सुलखान सिंह ने कहा साइबर क्राइम सबसे बड़ा अपराध है। इंटरनेट व इलेक्ट्रॉनिक के माध्यम से पूरी दुनिया मे हजारो करोड़ों का घपला व नाशीले पदार्थ का कारोबार चल रहा है।
पुलिस विभाग भी इस साइबर क्राइम की समस्या से जूझ रहा है। महिला अपराध को रोकने के लिए 1500 मोटरसाइकिल पूरे प्रदेश के पुलिसकर्मियों को दिए जा रहे हैं। संबोधन के बाद उन्होंने छात्राओं को 1090 हेल्पलाइन की जानकारी दी और “चुप्पी तोड़ो , खुलकर बोलो” नारे के साथ जुड़ने को कहा और उन्होंने इक्षुक छात्राओं को विशेष पुलिस अधिकारी बनाये जाने की बात कही। मंच से संबोधन के बाद डीजीपी ने छात्राओं को अपने मोबाइल से गाना सुनाकर जागरूक भी किया। कानपुर में पत्रकार की हत्या के मामले में उन्होंने कहा कि इसके खुलासे के लिए यूपी एसटीएफ को लगाया गया है और जल्द ही इस हत्या का खुलासा किया जाएगा ।
रिपोर्ट — नीतेश श्रीवास्तव ,फतेहपुर