मुम्बई– मायानगरी में हाल ही में हुयी आग की दो घटनाओं को लोग अभी भूल भी नहीं पाए थे कि सोमवार की सुबह 7.30 बजे के करीब मुंबई से सत्र न्यायालय परिसर में आग लगने से हड़कंप मच गया । मुंबई के करमवीर भौरो मार्ग पर स्थित सत्र न्यायालय के तीसरे मंजिले में सुबह के समय आग लग गई।
कोर्ट में सुबह के दौरान कोई भी मौजूद नहीं होने की वजह से किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं हैं। घटना स्थल पर फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है। फिलहाल फायर ब्रिगेड विभाग द्वारा कुलिंग ऑपरेशन का काम जारी है। यह आग किस वजह से लगी, इस बात की जानकारी अब तक प्राप्त नहीं हो सकी है। पुलिस फिलहाल आग लगने की घटना की जांच कर रही है।
पढ़ें :- मुम्बई के बाद अब बेंगलुरु में आग का कहर,5 मरे
रेस्ट्रां और बार में आग लगने की घटनाएं रुकने के नाम नहीं ले रही हैं। मुंबई मेें बीते 29 दिसंबर को कमला मिल्स कंपाउंड में लगी भीषण आग में कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 19 लोग घायल हुए। मृतकों की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बताया गया कि सभी की मौत दम घुटने की वजह से हुई। 4 जनवरी को भी मुंबई के मरोल इलाके में एक इमारत में आग लगने के कारण 4 लोगों की मौत हो गई थी।