कांग्रेसी नेता का राहुल पर तंज- जहांगीर की जगह जब शाहजहां आए, तब क्‍या कोई इलेक्‍शन हुआ था?

नई दिल्‍ली– 2014 में नरेंद्र मोदी को चायवाला कहकर बुलाने वाले वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने सोमवार को राहुल गांधी की ताजपोशी से ऐन पहले विवादों का बवंडर खड़ा कर दिया। अय्यर के उठाए इस बवंडर में कोई विपक्षी नेता नहीं बल्कि उनकी पार्टी के सबसे बड़े नेता बनने जा रहे राहुल गांधी फंस गए हैं।

मणिशंकर अय्यर ने कांग्रेस अध्‍यक्ष पद पर राहुल गांधी की ताजपोशी से जुड़े सवाल पर मुगल शासकों का जिक्र कर दिया। उन्‍होंने कहा कि क्‍या जहांगीर की जगह जब शाहजहां आए, तब क्‍या कोई इलेक्‍शन हुआ था? जब शाहजहां की जगह औरंगजेब आए तब क्‍या कोई इलेक्‍शन हुआ? इधर अय्यर ने राहुल की ताजपोशी के संबंध में मुगल शासक औरंगजेब का जिक्र किया और उधर गुजरात के धरमपुर में रैली के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने बिना देरी किए कांग्रेस को घेर लिया। मोदी ने अय्यर के बयान का हवाला देते हुए कांग्रेस को औरंगजेब के काल का बता दिया। मोदी ने कहा कि औरंगजेब राज उन्‍हीं को मुबारक। 

पढ़ें:- राहुल के नामांकन पर पीएम मोदी का निशाना, कहा- औरंगजेब राज उन्ही को मुबारक !

Comments (0)
Add Comment