लखनऊ– फिल्म पद्मावत को लेकर देशभर में विरोध- प्रदर्शन हो रहे हैं। इसकी एक बानगी राजधानी में उस समय देखने को मिली जब करणी सेना के कार्यकर्ता वेव मॉल पर पहुंच गए।
राजधानी के गोमतीनगर स्थित वेव मॉल पर आज दोपहर भरी संख्या में करणी सेना के कार्यकर्ता पहुंच गए और जोरदार प्रदर्शन शुरू कर दिया। हालाँकि करणी सेना के प्रदर्शन को देखते हुए वहां फोर्स तैनात कर दी गयी थी। प्रदर्शनकारियों के वेव मॉल पहुंचने पर वहां मौजूद पुलिस बल ने वेव मॉल का मेन गेट बंद कर दिया और कार्यकर्ताओं को मॉल के बाहर ही रोक दिया। इस दौरान करणी सेना कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच काफी झड़प भी हुयी। यहां तक कि प्रदर्शनकारियों ने पेट्रोल डाल कर आत्मदाह का प्रयास भी किया। मालूम हो कि कल वेव मॉल के सिनेमा में फिल्म ‘पद्मावत’ लगी है ; जिसके विरोध में करणी सेना यहां उग्र प्रदर्शन कर रही है।
बता दें करणी सेना ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में याचिकाएं खारिज होने पर कहा कि हम जनता की अदालत खड़े हैं। हम पद्मावत का लगातार विरोध करते रहेंगे। सुप्रीम कोर्ट ने जनता की भवनाओं को ध्यान में नहीं रखा है। हालांकि उन्होंने कहा कि ये हमारी याचिकाएं नहीं थीं, सरकारों की थीं, जो खारिज हो गईं।