आप विधायकों पर लगा मुख्य सचिव से बदसलूकी का आरोप

नई दिल्ली– आम आदमी पार्टी की इस समय जमकर किरकिरी हो रही है क्योंकि पार्टी के दो विधायकों पर दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी के साथ बदसलूकी करने का आरोप लगा है। कहा जा रहा है कि बदसलूकी सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर हुई।

आरोप लगाया जा रहा है कि चीफ सेक्रेटरी अंशु प्रकाश से बदसलूकी और धक्का मुक्की भी की गई। वहीं इस पूरे मामले पर मुख्यमंत्री कार्यालय ने सभी आरोपों से इनकार किया है। अब आइएएस असोसिएशन इस बदतमीजी के खिलाफ बैठक कर रही है। एसोसिएशन अरविंद केजरीवाल और दो विधायकों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने की मांग कर रही है।

सूत्रों के मुताबिक ये दिल्ली के मुख्यमंत्री के तीन साल पूरे होने पर दिए जा रहे ऐड को लेकर चल रही थी। कुछ सूत्रों का कहना है कि पूरा मामला आम आदमी पार्टी विखींचतान धायक अमानतुल्लाह खान की वजह से शुरू हुआ। जब विधायक ने एक मीटिंग ने राशन की दुकानों पर मशीन लगने के चलते कुछ परिवारों को राशन न मिलने की शिकायत की।

 

Comments (0)
Add Comment