लखनऊ पहुंचे अमित शाह,सरकार व संघ के बीच तालमेल बैठाने पर करेंगे मंथन

0 24

लखनऊ — भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह मिशन यूपी पर है इसी दौरान  राजधानी लखनऊ पहुंचे जहां वह आज संघ, संगठन व सरकार के साथ बैठक करेंगे।

Related News
1 of 103

जिसमें प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय, सीएम योगी और संघ के कई पदाधिकारी शामिल होंगे। ऐसे में योगी के मंत्रीमंडल में फेरबदल की संभावनाएं तेज हो गई हैं। बता दें कि अमित शाह शहर से दूर आनंदी वाटर पार्क में समन्वय बैठक कर रहे है। 

दरअसल केंद्र सरकार के लिए यूपी काफी अहम है। 2014 लोकसभा चुनाव में भाजपा यूपी को जीतकर केंद्र की सत्ता में पूर्ण बहुमत से आई थी। इसी तरह भाजपा 2019 में विजय पाने के लिए जुट गई है। जीत दोहराने के लिए सरकार, संगठन व संघ के बीच तालमेल होना जरुरी है। माना जा रहा है कि अमित शाह इनके बीच तालमेल बैठाने पर मंथन करेंगे। 

इस बैठक में अमित शाह व सीएम योगी के अलावा प्रदेश प्रभारी व महासचिव भूपेंद्र यादव, संगठन महासचिव शिवप्रकाश, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या, दिनेश शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय, संगठन मंत्री सुनील बंसल के साथ आरएसएस के क्षेत्र प्रचारक आलोक कुमार, पूर्वांचल के क्षेत्र प्रचारक अनिल कुमार के अलावा 6 प्रान्त प्रचारक और 6 सहप्रान्त प्रचारक शामिल होंगे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...