BJP की रथयात्रा रोकने से भड़के अमित शाह, ममता पर बोला हमला

0 14

कोलकाता–पश्चिम बंगाल में रथयात्रा की इजाजत न देने को लेकर बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस में सियासी जंग छिड़ गई है। शुक्रवार को बीजेपी ने राज्य की मुखयमंत्री ममता बनर्जी पर सीधा हमला बोला है। 

Related News
1 of 613

पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने ममता सरकार पर लोकतंत्र का गला घोंटने का आरोप लगाया है। शाह ने कहा कि पंचायत चुनावों के बाद ममता की नींद उड़ी है, वह बीजेपी से घबरा रही हैं। बता दें कि बीजेपी ने ममता सरकार के फैसले के खिलाफ कलकत्ता हाई कोर्ट में भी अपील की है। 

शाह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया कि राज्य में सरकार सत्ता का दुरुपयोग कर आम जनता की आवाज दबा रही है। शाह ने कहा कि राज्य के पंचायत चुनाव में बीजेपी के अच्छे प्रदर्शन से ममता बौखला गई हैं और लोकतंत्र का गला घोंटने का कदम उठाया है। बता दें कि पश्चिम बंगाल सरकार ने बीजेपी की रथयात्रा के आयोजन इस आधार पर अनुमति देने से इनकार कर दिया था कि इससे सांप्रदायिक तनाव फैल सकता है। 

शाह ने कहा कि रथयात्रा के लिए राज्य सरकार से 8 बार इजाजत मांगी गई थी। शाह ने आरोप लगाया, ‘जितनी हिंसा ममता बनर्जी के कार्यकाल में हुई है उतनी हिंसा तो कम्युनिस्ट शासनकाल में भी नहीं हुई थी। हमने पंचायत चुनाव में 7000 हजार से ज्यादा सीटें जीतकर दूसरा स्थान हासिल किया है और इसी से ममता डरी हुई हैं।’ 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...