अमित शाह ने कुंभ में साधु-संतों के साथ लगाई आस्था की डुबकी
प्रयागराज — अपने एकदिवसीय दौरे पर बुधवार को प्रयागराज पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने कुंभ मेले में पवित्र त्रिवेणी में साधु-संतों के साथ आ आस्था की डुबकी लगाई।
इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डेप्युटी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी कुंभ में स्नान के दौरान शाह के साथ मौजूद रहे।इसके अलावा बाबा रामदेव, अवधेशानंद गिरी, चिदानंद सरस्वती, महंत नरेंद्र गिरी, हरी गिरी, महंत धर्मदास समेत लगभग सभी अखाड़ों के प्रमुख संत भी मौजूद थे। वहीं साधु-संतों ने हर-हर महादेव के जयकारे भी लगाए।
इससे पहले अमित शाह ने गंगा आरती में भी हिस्सा लिया। शाह अपने दौरे में अक्षयवट वृक्ष दर्शन, बड़े हनुमान तथा सरस्वती कूप के भी दर्शन किए। वह अपनी एक दिन की यात्रा के दौरान अलग-अलग पवित्र स्थानों पर जाएंगे और संतों से भी मिलेंगे।
गौरतबल है कि अमित शाह का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है। लोकसभा चुनाव से पहले अमित शाह पार्टी के लिए साधु-संतों का समर्थन हासिल करेंगे। अमित शाह की यात्रा ऐसे वक्त में हो रही है, जब विभिन्न हिंदुत्व समूह सरकार से अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए कानून बनाने की मांग कर रहे हैं।
जबकि बीजेपी अध्यक्ष ने कई बार कहा है कि पार्टी मंदिर निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है। बता दें कि राम मंदिर-बाबरी मस्जिद की जमीन की मिल्कियत का मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है। वहीं आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए अमित शाह का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है।