एक दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंचे अमित शाह
लखनऊ– बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह बुधवार को लखनऊ पहुचे. यहां चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर सीएम योगी आदित्यनाथ और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने उनका स्वागत किया.
अपने लखनऊ प्रवास के दौरान अमित शाह दलितों की लामबंदी, सपा बसपा गठबंधन की ताकत और पार्टी व सहयोगी दलों के बीच मुखर हो रहे विरोध के सुर की थाह लेंगे. कहा जा रहा है अमित शाह यूपी में मिल रही चुनौतियों से पार पाने का गुरुमंत्र भी लेकर पहुंच रहे हैं. इससे पहले शाह के दौरे को लेकर मंगलवार देर रात तक बीजेपी के नेताओं किबैथक जारी रही.
अमित शाह के एक दिवसीय दौरे के एजेंडे में दलित सांसदों के विद्रोही सुरों से उपजी नई परिस्थिति और कार्यकर्ताओं की संतुष्टि के उपाय तलाशना भी शामिल है. वह सरकार और संगठन के लोगों से बातचीत के अलावा मंत्रियों के एक वर्ष के कामकाज का भी जायजा लेंगे.
शाह के इस दौरे को सरकार और संगठन के भावी पुनर्गठन से भी जोड़ कर देखा जा रहा है. इसके साथ ही भासपा के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर और अपना दल (एस) के विधायकों की नाराजगी दूर करना भी शाह के एजेंडे में है.