कोरियन संस्था के जरिए ‘अमित प्रकाश’ ने की विश्व में शांति स्थापना की पहल

0 46

मेरठ — लगातार आजकल आप देख रहे होंगे कि कभी धर्म के नाम पर, कभी सभ्यता के नाम पर तो कभी क्षेत्रवाद के नाम पर लोग कहीं आतंकवाद को जन्म दे रहे हैं तो कहीं एक दूसरों का कत्लेआम कर रहे हैं।

लेकिन वही इस समाज में हर तबके से इस तरह के लोग जरूर इकट्ठा हो जाते हैं जो पूरी दुनिया में एक शांति का संदेश फैलाते रहते हैं, ताकि लोगों के दिलों से कड़वाहट निकल जाए। मेरठ में भी आज एक विश्वविद्यालय में एक कोरियन संस्था ने इसी शांति को पूरी दुनिया में फैलाने के लिए यूपी में मेरठ शहर से सबसे पहले शुरुआत की है…….

दरअसल कोरियन की एक संस्था है हैवेनली कल्चर वर्ल्ड पीस रेस्टोरेशन ऑफ लाइट जो कि पूरी दुनिया में शांति का संदेश फैला रही है। इस संस्था के लोगों का जो हिंदुस्तान में इस बागडोर को संभाला है “अमित प्रकाश” और उन सबका यही एक मकसद है कि पूरी दुनिया को एक सूत्र में बांधे रखें ताकि आतंकवाद जैसी चीजें कहीं भी देखने को ना मिले । 

Related News
1 of 59

बता दें कि सोमवार को मेरठ के शोभित विश्वविद्यालय में इस संस्था के माध्यम से इस प्रोग्राम को रखा गया जिसमें धर्म, सभ्यता , भाषा इन सब पर बात रखी गई। कि भले ही हम किसी भी धर्म जाति सभ्यता से हो लेकिन हम सब का एक धर्म है वह है इंसानियत का। हम सब लोग भले ही किसी भी क्षेत्र विशेष से आते हो किसी भी भाषा से हों हम सबको केवल एक इंसान के रूप में एक दूसरे को देखना चाहिए। इंसानियत ही सबसे पहले इस दुनिया में मायने रखती है । इस पूरे प्रोग्राम को करने के लिए विश्वविद्यालय को इसलिए चुना गया ताकि यहां से निकलने वाली जो रोशनी हैं वह हर जगह फैल सके।

इस विश्विद्यालय के चान्सलर कुंवर शेखर विजेन्द्र का भी यही कहना है कि एक दीया और शीशा होता है, दिए का काम होता है रोशनी देना और शीशे का काम होता है उसे फैलाना। और वहीं उन्होंने यह भी कहा भले ही हम मेरठ की क्रांति भूमि से हो लेकिन मेरठ एक शांति भूमि भी है यहां से शांति के भी पाठ हमेशा बड़े बड़े हमारे महापुरुषों ने इस समाज में लोगों को पढ़ाये भी है ।

आज यहां मुख्य अतिथि के रुप में खाद्य एवं रसद मंत्री अतुल गर्ग यहां वक्ता के रूप में बोले भी और लोगों को एक संदेश भी दिया । यहां इस विश्वविद्यालय में इस प्रोग्राम कराने का मकसद यहां के ऑर्गेनाइजर का ये था कि यहां से पढ़ा लिखा युवा निकलता है जो आज के संदेश को जगह-जगह लोगों में फैलाएगा ताकि लोगों के दिलों से कड़वाहट निकल सके और यह रोशनी दूर तक जानी चाहिए लोगों को मिलकर रहना चाहिए और किसी को धर्म जाति में बंटकर नहीं रहना चाहिए । यदि हम एक दूसरे से मिले रहेंगे तभी इस दुनिया में आतंकवाद जैसी चीजें समाप्त हो पाएगी । इसलिए हमको एक मिल कर रहना है बस यही आज की संस्था का मुख्य उद्देश्य है ।

(रिपोर्ट-अर्जुन टंडन,मेरठ)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...