प्रेग्नेंट महिला के साथ हैवानियत, पहले की हत्या फिर पेट फाड़कर निकाल लिया बच्चा

गर्भवती लड़की की हत्या की सुलझी गुत्थी, मां-बेटी व प्रेमी ने दिया था वारदात को अंजाम

0 1,053

एक बेहद हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां कुछ दरिंदों ने हैवानियत की सारी हदें पार कर एक प्रेग्नेंट युवती की पहले हत्या कर दी.फिर उसका पेट फाड़कर गर्भ से उसके अजन्मे बच्चे को निकाल लिया.

फिलहाल पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया की युवती की हत्या करने वालों में एक मां-बेटी शामिल हैं, जबकि तीसरा हत्यारोपी महिला के प्रेमी है. मृत लड़की की उम्र 19 साल थी. घटना करीब एक माह पहले की है.

ये भी पढ़ें..दुस्साहसः पुलिस चौकी में घुसकर दबंगों ने सिपाही को पीटा, वर्दी भी फाड़ी

19 साल की थी मृतक लड़की

बता दें कि घटना अमेरिका की है. यहां कि शिकागो पुलिस ने बताया कि मामला 23 अप्रैल 2020 का है. जब 19 साल की प्रेग्नेंट मार्लेना ओचाओ लोपेज को उनकी जानने वाली ने अपने घर बुलाया था. जिस महिला ने मार्लेना को अपने घर बुलाया उसका नाम क्लारिसा फिग्युरोआ थी. क्लारिसा ने उसे कहा कि वे उसे बच्चे के काम आने वाला कुछ सामान देना चाहती है.

गर्भवती का पेट फाड़कर निकाल बच्चा

मां-बेटी ने दिया वारदात को अंजाम

क्लारिसा की इस पेशकश को प्रेग्नेंट मार्लेना ठुकरा न सकी और उसके घर सामान लेने पहुंच गई. घर पहुंचते ही क्लारिसा फिग्युरोआ ने अपनी 24 साल की बेटी डेसीरी के साथ मिलकर मार्लेना ओचाओ लोपेज की गला दबाकर हत्या कर दी. उसके बाद दोनों ने मार्लेना का पेट फाड़ दिया और उसके गर्भ से बच्चा निकाल लिया.

Related News
1 of 1,804

इस घटना के बाद क्लारिसा फिग्युरोआ ने इमरजेंसी नंबर पर फोन किया और दावा किया कि उसने एक बच्चे को जन्म दिया है और वह सांस नहीं ले पा रहा है. आपातकालीन सेवा के कर्मचारियों ने नवजात को अस्पताल में भर्ती कराया. हालांकि, बच्चे की हालात के बारे में पुलिस ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया. पुलिस के मुताबिक इसी दौरान उन्हें मार्लेना के लापता होने की भी सूचना मिली. उसके बाद पुलिस ने मार्लेना की तलाश शुरु की.

पुलिस ने किया हत्या का खुलासा…

 pregnant mothers to

पुलिस दोनों कड़ियों को आपस में जोड़ नहीं पा रही थी. तभी छानबीन में उन्हें पता चला कि मार्लेना और क्लारिसा फिग्युरोआ की बात फेसबुक पर हुई थी. पुलिस ने क्लारिसा के घर की छानबीन की तो सारा सच सामने आ गया.पुलिस ने जब आरोपी के घर की तलाशी ली तो उन्हें घर के पीछे रखे कूड़ेदान में मार्लेना का शव बरामद हुआ. डीएनए में इस बात का खुलासा हो गया कि वह बच्चा मार्लेना का ही था.

मृतक लड़की का प्रेमी भी गिरफ्तार…

फिलहाल, इस बात का अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है कि मां-बेटी ने ये जघन्य अपराध क्यों किया. वहीं महिला के प्रेमी को हत्या की बात छिपाने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया है. शिकागो की स्थानीय पुलिस पूरी गहराई से मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ें..सिपाही की संग्दिध मौत, हेड कांस्टेबल व फॉलोअर के खिलाफ हत्या का केस दर्ज, SP ने किया निलंबित

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...