एटा–एटा में एम्बुलेंस कर्मियों ने वेतन बढ़ोत्तरी व अपनी मांगों को लेकर 102 व 108 एम्बुलेंस चालकों ने जिला अस्पताल में सभी एम्बुलेंसों को खड़ा कर अपनी सेवाएं को रोककर चक्का जाम कर दिया।
इन्होंने हड़ताल करते हुए जमकर नारेवाजी करते हुए प्रदर्शन किया। जनपद के सभी एम्बुलेंसों के पहिये चाल थम गई जिससे जनपद की स्वास्थ्य सेवाएं बुरे तरीके से चरमरा गई और बीमार, गर्भवती महिलाओं व बीमार लोग व बच्चो के कॉल करने पर भी एम्बुलेंस कर्मी एम्बुलेंस लेकर मरीजो तक नही पहुँचे, जिससे बहुत बीमार लोगो को भारी समस्या का सामना करना पड़ा। आपको बता दें कि जिले में सोमवार को 102 व 108 एम्बुलेंस सेवायेँ संचालित है काफ़ी समय से इनके पायलट अपने वेतन वृद्धि और ठेका प्रथा को को खत्म कर सरकार परमानेंट कर सरकार अपने अंडर में लेकर काम कराए। उसी को लेकर एम्बुलेंस चालकों ने जमकर नारेबाजी करते हुए सरकार के खिलाफ हंगामा काटा और प्रदर्शन करते हुए सरकार से अपनी मांगों की मांग की। वही चालको का कहना है कि काफ़ी समय से उनके वेतन में कोई भी वृद्धि नही की गई है और न ही उन्हें कोई सुविधा दी जा रही है।
उन्होंने बताया कि उन्हें एनआरएचएम के तहत उन्हें नॉकरी पर रखा जाए ओर उन्हें वेतन 8 घंटे का दिया जाता है जबकि उनसे 12 घंटे काम लिया जाता है उसी हिसाब से उनका वेतन वृद्धि की जाए। वही स्वास्थ्य अधिकारी उनका शोषण करते हुए उन्हें नौकरी से निकालने की धमकी देकर हड़काते हुए अक्सर कर उनके साथ ऐसा अमानवीय ब्यवहार किया जाता है।
(रिपोर्ट-आर.बी.द्विवेदी, एटा)