बहराइचः लगातार छठे दिन एंबुलेंस कर्मियों का धरना प्रदर्शन जारी

102 व 108 एंबुलेंस कर्मियों का तीन माह से नहीं मिला वेतन

0 13

बहराइच — जिले के एंबुलेंस कर्मचारी वेतन की मांग व अन्य समस्याओं को लेकर छह दिनों से आंदोलित हैं। लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। सोमवार को भी कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया। इसके बाद सीएमओ को ज्ञापन सौंपा।

Related News
1 of 162

जिले में 102 व 108 के साथ एलएस एंबुलेंस पर तैनात चालक व एमटी कर्मचारियों का वेतन भुगतान नहीं किया जा रहा है। इसके लिए कर्मचारी छह दिनों से आंदोलन कर रहे हैं। लेकिन प्रदाता कंपनी के अधिकारियों के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। सोमवार को 102 व 108 एलएस जीवनदायिनी कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार पांडेय की अगुवाई में सभी ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया।

कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर वेतन दिलाए जाने की मांग की। प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें बीते तीन माह से वेतन नहीं दिया जा रहा है। अक्तूबर माह में तैनात 12 नए कर्मचारियों को भी अभी तक फूटी कौड़ी नहीं दी गई है। इससे सभी के घर का बजट बिगड़ गया है। प्रदर्शन के बाद सभी ने सीएमओ को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन में अजय कुमार मिश्रा, संदीप पांडेय, नसीम अहमद, पंकज तिवारी, करणवीर सिंह, राहुल सिंह, बलराम सिंह, कुशल यादव, कैलाश यादव, अंजनी दूबे और अमित कुमार मौजूद रहे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...