Ambulance strike: अम्बेडकरनगर एसपी की गुंडई , वीडियो वायरल

108 एम्बुलेंस गाड़ियों हड़ताल पर भड़के थे एसपी साहब

0 37

अम्बेडकरनगरः यूपी के अम्बेडकरनगर जिले में गुरुवार को एसपी की गुंडई सामने आई है. यहां 108 एम्बुलेंस (Ambulance strike) कर्मचारी अपने साथी जिला पदाधिकारी को छुड़ाने के लिए 108 की सेवाएं पूरी तरह से ठप्प करके सभी एम्बुलेंस गाड़ियों को कलक्ट्रेट पर खड़ी कर दिया. इस दौरान गुस्से में पहुंचे एसपी साहब ने एक पदाधिकारी का कॉलर पकड़कर खींच लिया.

ये था पूरा मामला..

दरअसल मामला बीते 31 मार्च से जुड़ा है, जब प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर सभी कर्मचारियों ने कार्य का बहिष्कार करके अपनी सुरक्षा के लिए मास्क और सैनीटाइजर की मांग कर रहे थे. लेकिन अम्बेडकरनगर जिला प्रशासन मास्क और सैनीटाइजर तो नही दिला सका पर इनके जिला पदाधिकारी को जेल जरूर भेज दिया जबकि और किसी जनपद में ऐसी घटना सामने नही आई . उसी क्रम में अपने जिलाध्यक्ष को छुड़ाने के लिए पूरा संघ आज प्रदेश पदाधिकारियों के साथ मैदान में उतर आया.

ये भी पढ़ें..लखनऊ: Corona से जंग में उतरी ये महिला, खुद सिलकर मुफ्त में बांट रही मास्क

और घसीटते हुए ले गए एसपी साहब…
Related News
1 of 875

लेकिन आज फिर वही घटना पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने दोहरा दी. दरअसल एसपी साहब पहुंचते ही सभी पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को धमकाने लगे. हद तो तब हो गयी जब एक पदाधिकारी बात करते हुए मोबाइल से वीडियो भी बनाने लगा इस पर एसपी साहब का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उसका कॉलर पकड़ते हुए घसीटने लगे. हालांकि वहां खड़े सभी पुलिस कर्मी उस पर टूट पड़े और उसका मोबाइल छीन लिए. और पदाधिकारियों के बीच बचाव के बाद किसी तरह मामला शांत हुआ.

डरे सहमे पदाधिकारी ने पैर छूकर मांगी माफी

इस दौरान धमकी देते हुए एसपी साहब कह रहे है आपको अभी पता नही है कि एसपी से कैसे बात की जाती है. नेता गिरी भूल जाओगे . वहीं डरा सहमा पदाधिकारी एसपी साहब के पैर छूते हुए बोला साहब गलती हो गयी माफ कर दीजिये. फिलहाल हड़ताल तो गुंडई से खत्म हो गयी और सभी कर्मचारी एम्बुलेंस (Ambulance strike) लेकर चले भी गए, लेकिन पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पर कई सवाल खड़े हो गए . सुरक्षा के उपकरण तो प्रशासन उपलब्ध नही करा सका लेकिन इनको बेज्जत भी किया और धमकी भी दे डाली. वहीं दुसरो की जान की रक्षा करने वाले खुद डरे एवं सहमे है.

ये भी पढ़ें..कोरोना की बढ़ती संख्या के बीच 108 एम्बुलेंस का चक्का जाम, कर्मचारियों ने रखी ये मांगें

(रिपोर्ट- कार्तिकेय द्विवेदी, अम्बेडकरनगर)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...