महिला का शव रखकर परिजनों ने कोतवाली में काटा हंगामा
अम्बेडकरनगर में मारपीट में घायल महिला की मौत के बाद पुलिस के खिलाफ लोगो का आक्रोश फूट पड़ा। घायल महिला की मौत से गुस्साए लोगों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अकबरपुर कोतवाली गेट के सामने रात्रि में ही शव रख कर जमकर प्रदर्शन किया।
इस दौरान लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की। सूचना पर पहुंचे सीओ उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाकर किसी तरह लोगो को शांत किया।
ये भी पढ़ें..दरोगा बनने की रेस में जिंदगी की जंग हार गया सिपाही
दरअसल अम्बेडकरनगर जिला मुख्यालय के शहजादपुर में एक माह पूर्व 19 अगस्त को बेटी के साथ छेड़खानी का विरोध करने पर महिला को उसके पड़ोसियों ने बुरी तरह से पीट दिया था जिससे उसके सर में गम्भीर चोट लग गयी जिसे जिला अस्पताल से लखनऊ रेफर कर दिया गया था। जहाँ इलाज के दौरान आज उसकी मौत हो गयी ।
महिला की मौत से गुस्साए लोगों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अकबरपुर कोतवाली गेट के सामने शव रखकर प्रदर्शन करने लगे,, लोग पुलिस के विरुद्ध मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे , कोतवाली गेट पर ये प्रदर्शन काफी देर तक चलता रहा। इसके बाद पहुँचे सीओ ने किसी लोगो को शांत किया और कार्रवाई का भरोसा दिलाकर वहाँ से घर भेजा।
मृतक की बेटी पुलिस लगाया आरोप
मृतका की बेटी का आरोप है कि छेड़खानी और जानलेवा हमले के बावजूद पुलिस पहले तो मुकदमा लिखने में आनाकानी करती रही और चौकी से कोतवाली और कोतवाली से चौकी दौड़ाया। फिर किसी तरह मुकदमा भी लिखा तो लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी नही किया ।
आरोपी रोज उसे धमकाते की जान से मार देंगे। इसके बावजूद पुलिस आँख बंद किये रही, पुलिस मेरी माँ के मरने का इंतजार करती रही। परिजनों ने पुलिस पर पैसे लेने का आरोप भी लगाया और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाया।
सीओ ने दिया कार्रवाई का अश्वासन
प्रदर्शन के दौरान पहुँचे सीओ ने कहा कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कार्रवाई की जा रही थी। उन्होंने स्वीकार किया विवेचक द्वारा लापरवाही की गई और 164 का बयान समय से नही कराया गया और नही घायल का बयान ही दर्ज किया गया। इस पर विवेचक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें..बड़ा झटका, IAS से लेकर चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों तक, वेतन में होगी कटौती!
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )
रिपोर्ट- कार्तिकेय द्विवेदी, अम्बेडकरनगर)