पुलिस को बड़ी सफलता, हिस्ट्रीशीटर रेहान गिरफ्तार

0 244

कानपुर घटना के बाद पुलिस ने अपराधियो पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में अम्बेडकर नगर में पुलिस ने मुठभेड़ में माफिया खान मुबारक गैंग के दो सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है.जिसमे एक बदमाश के पैर में गोली लगी है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें..महिला PCS ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखी चौकाने वाली बातें..

घायल बदमाश रिजवान दो वर्ष पूर्व जुरगाम मेंहदी डबल मर्डर हत्या काण्ड मे कुख्यात माफिया खान मुबारक के साथ जेल जा चुका है और अम्बेडकरनगर का टॉप- 10 सक्रिय अपराधी है और हिस्ट्रीशीटर भी है. गिरफ्तार दूसरे बदमाश की पहचान रेहान के रूप में हुई है.

Related News
1 of 818

उत्तर प्रदेश के 30 चिन्हित किये गए माफियाओं में से खान मुबारक भी एक है जो वर्तमान समय मे हरदोई जेल में बंद है. रेहान भी जुरगाम मेंहदी हत्या काण्ड मे कुख्यात माफिया खान मुबारक के साथ जेल जा चुका है. दोनो के विरुद्ध हंसवर थाने में गैंगेस्टर सहित कई मुकदमे दर्ज है. दोनो के पास तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है.

ये भी पढ़ें..पांच बार के पूर्व विधायक की कोठी पर चला प्रशासन का बुलडोजर

(रिपोर्ट- कार्तिकेय द्विवेदी, अम्बेडकरनगर)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...