नाराज कैदियों ने जेल में जमकर किया हंगामा
जेल प्रशासन के दोहरे रवैए से नाराज जिला कारागार के सैकड़ो कैदी भड़क गए और बैरक से बाहर निकलकर हंगामा करने लगे. इस दौरान घंटो हंगामा चला. सूचना मिलते ही प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए मौके पर पहुच कर डीएम एसपी ने कैदियों को शांत कराया और कार्यवाई का आश्वाशन दिया.
ये भी पढ़ें..चलती बस में हुआ रेप, 2 बच्चों के साथ नोएडा जा रही थी पीड़िता
दरअसल अम्बेडकरनगर जिला कारागार के कैदी आज अचानक आंदोलित हो गए सैकड़ों कैदी बैरक से बाहर आ गए. कैदियों का आरोप था कि जेल प्रशासन द्वारा कुछ लोगो को वीआईपी सुविधा में अच्छा खाना दिया जा रहा है. जबकि हम लोगो के साथ जेल प्रशासन द्वारा सौतेला व्यवहार किया जा रहा है.
सूचना मिलते ही डीएम एसपी भारी पुलिस फोर्स के साथ जेल पहुच गए और मामले को शांत कराया. डीएम ने बताया कि कैदियो ने जेल प्रशासन के व्यवहार से नाराज होकर हंगामा किया है. मेरे द्वारा जाच कर ली गई है शासन को रिपोर्ट भेजी जा रही है.
ये भी पढ़ें..गर्दन काट जलाया शी जिनपिंग का पुतला
(रिपोर्ट- कार्तिकेय द्विवेदी, अम्बेडकरनगर)