सहेली को बर्थडे में बुलाकर करवाया रेप…

0 70

सरकार के लाख प्रयासों के बावजूद भी महिलाएं सुरक्षित नही है .आये दिन छेड़छाड़ एवं बलात्कार (rape) की घटनाएं सामने आ रही है. हवसी दरिन्दे अपनी हवस मिटाने के लिये घात लगाए बैठे रहते है,और कोई न कोई महिला उनकी शिकार बन ही जाती है.

ये भी पढ़ें..ऑनर किलिंग से फैली दहशत

ताजा मामला अम्बेडकरनगर के जहाँगीर गंज थाना क्षेत्र के नीलकंठ सराय के गाँव का है . जहां एक नाबालिक बालिका को उसकी पड़ोस की रहने वाली उसी की एक सहेली जन्मदिन के लिये अपने साथ अपने घर ले जाती है और वहां पर उस नाबालिक बालिका के साथ पहले से घात लगाए बैठे हवसी दरिन्दे ने उस मासूम की इज्जत (rape) को ही तार तार कर डाली.

इज्जत लूटने के बाद किसी तरह से नाबालिक बालिका अपने घर पहुची तो वह इतनी खौफ जदा थी कि कुछ भी बताने में असमर्थ थी. बालिका का रो रोकर बुरा हाल था . डर और दहशत के साये से अभी भी बालिका बाहर नही निकल पायी है.

आरोपी सहेली व उसके दो मित्र गिरफ्तार…
Related News
1 of 818

फिलहाल परिजनों की तहरीर पर जहाँगीर गंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित लड़की एवं लड़के दोनों को गिरफ्तार कर लिया है, और बालिका को (rape) मेडिकल एवं इलाज के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहा उसकी मानसिक स्थिति को देखते हुए चिकित्सको ने लखनऊ रिफर कर दिया है .

वहीं परिजनों का कहना है जब तक मेडिकल नही हो जाता है तब तक हम लोग कहि नही ले जाएंगे. बाद में एएसपी के हस्तक्षेप से मामला शान्त हुआ और डॉक्टरो के एक पैनल द्वरा मेडिकल कराने पर परिजनों का आक्रोश शांत हुआ. पुलिस ने कहा किसी को भी बक्सा नही जाएगा.

ये भी पढ़ें..दबंग ने वृद्ध पर बांके से किया हमला, बचाने पहुंचे पौत्र का हुआ ये हाल…

ये भी पढ़ें..कानपुर में किशोरी को बंधक बना तीन युवकों ने किया गंदा काम

(रिपोर्ट- कार्तिकेय द्विवेदी, अम्बेडकरनगर)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...