बड़ा खुलासाः सोशल मीडिया के माध्यम से अपराधी सीख रहे ‘एटीएम’ लूटने का तरीका
एटीएम लूट कांड में शामिल चार लुटेरों ने सोशल मीडिया के माध्यम से ही एटीएम मशीन लूट कांड जैसी घटना को अंजाम दिया है. जिसका खुलासा करते हुए अंबेडकरनगर पुलिस ने एटीएम लूट कांड में शामिल चार लुटेरों कोगिरफ्तार कर लिया है.
अंबेडकरनगर — मौजूदा समय में सोशल मीडिया के माध्यम से अपराधी अपराध के अलग-अलग तरीके सीख रहे हैं और इसका प्रयोग बैंक में एटीएम हेरा फेरी या फिर एटीएम लूट कांड में कर रहे हैं.
फिलहाल सोशल मीडिया मौजूदा वक्त में अपराधियों के लिए मुफीद साबित हो रहा है.जिसका एक उदाहरण यूपी के अंबेडकरनगर जिले में भी देखने को मिला है.दरअसल एटीएम लूट कांड में शामिल चार लुटेरों ने सोशल मीडिया के माध्यम से ही एटीएम मशीन लूट कांड जैसी घटना को अंजाम दिया है. जिसका खुलासा करते हुए अंबेडकरनगर पुलिस ने एटीएम लूट कांड में शामिल चार लुटेरों कोगिरफ्तार कर लिया है.इस वारदात में शामिल एक लक्जरी वाहन व अन्य उपकरणों को भी पुलिस बरामद कर लिया है.
बता दें कि मामला अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र का है जहां पर 31 अगस्त और 1 सितंबर की रात स्कार्पियो वाहन सवार चार लुटेरों ने अकबरपुर कोतवाली से चंद कदम की दूरी पर स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम मशीन को अपना निशाना बनाया.पटेल नगर तिराहे पर स्थित इस बैंक के एटीएम मशीन को लूटने का तरीका सोशल साइट यूट्यूब से सीखा और यूट्यूब पर अपलोड एक एटीएम मशीन लूट कांड के वीडियो के हुनर को इन शातिर लुटेरों ने इस एचडीएफसी बैंक के एटीएम मशीन पर आजमाया.
बेखौफ लुटेरों ने पहले अपनी स्कॉर्पियो जीप को पैक करके एटीएम मशीन के सीढ़ियों से सटाकर खड़ी कर दिया.उसके बाद बिजली के एक मजबूत वायर से एटीएम मशीन को बांध दिया और फिर स्कॉर्पियो से उस एटीएम को खींच कर बाहर किया इसके बाद लोहे की एंगिल के सहारे से एटीएम मशीन को बिजली के इस मजबूत तार के माध्यम से स्कॉर्पियो के पिछले हिस्से में आराम से लाद लिया.और फिर स्कॉर्पियो से चारों लुटेरे एटीएम मशीन लूटकर टांडा की तरफ भाग निकले.
लेकिन टांडा की तरफ से आ रही रात्रि गश्त में लगी हंड्रेड डायल पुलिस की जीप का हूटर बजाना ही लुटेरों की मंशा पर पानी फेर दिया लुटेरे डर गए लुटेरों को यह लगा कि पुलिस हमारा पीछा कर रही है और उन्होंने एसपी आवास के बगल लूटे गए एटीएम मशीन को फेंक कर स्कॉर्पियो जीप से चारों लुटेरे फरार हो गए.हालांकि इस पूरे मामले में पुलिस ने चारों लुटेरों को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया है।
(रिपोर्ट-कार्तिकेय द्विवेदी,अंबेडकरनगर)