यूपी में दो और जगहों पर तोड़ी गई अांबेडकर की मूर्तियां

0 10

न्यूज डेस्क — देश में महापुरुषों की मूर्तियों को तोड़ने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. उत्तर प्रदेश में असामाजिक तत्वों ने एक बार फिर से बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की मूर्ति को निशाना बनाया है. इस बार इलाहाबाद और सिद्धार्थनगर में माहौल बिगाड़ने के लिए देर रात आंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

Related News
1 of 1,456

गौरतलब है कि ये खबर ऐसे समय में आई है, जब हाल ही में राज्य सरकार ने संविधान निर्माता डॉ. आंबेडकर के नाम के साथ उनके पिता का नाम भी जोड़ने का फैसला किया है. यूपी के राज्यपाल की सलाह के बाद अब बाबा साहेब का नाम ‘डॉ. भीमराव रामजी आंबेडकर’ लिखा जाएगा.

बता दें कि इलाहाबाद के झूंसी त्रिवेणीपुरम इलाके असामाजिक तत्वों ने शुक्रवार रात को डॉ. आंबेडकर की मूर्ति को निशाना बनाया. शनिवार सुबह जब लोगों ने प्रतिमा का सिर टूटा पाया तो इसे लेकर वहां हंगामा खड़ा हो गया. इस घटना को माहौल बिगाड़ने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है. इसे लेकर कोई गड़बड़ी न हो इसलिए इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

यूपी के अलग-अलग शहरों में पिछले दिनों भी बाबा साहब आंबेडकर की मूर्ति को निशाना बनाया गया था. आजमगढ़, मेरठ, एटा में आंबेडकर की प्रतिमा को तोड़ने और नुकसान पहुंचाने की घटनाएं सामने आई थीं. आपको बता दें कि त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिली जीत के बाद समर्थकों ने लेनिन की मूर्ति को बुलडोजर से गिरा दिया था. इसके बाद तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल से लेकर उत्तर प्रदेश में असामाजिक तत्वों द्वारा महापुरुषों की मूर्तियों को तोड़ने और खंडित करने का सिलसिला शुरू हो गया. सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ भी मेरठ के मवाना में अम्बेडकर की मूर्ति तोड़े जाने पर नाराजगी जता चुके हैं.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...