अब उन्नाव में तोड़ी गई अम्बेडकर की मूर्ति,विरोध पर दलितों को भी पीटा

0 28

उन्नाव –उत्तर प्रदेश में मुर्ति तोड़ने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।ताजा मामला उन्नाव जिले का है जहां बांगरमऊ कोतवाली इलाके के हयात नगर इलाके में शुक्रवार को उस समय तनाव की स्थित पैदा हो गयी, जब दबंगो ने बुद्ध महोत्सव के एक कार्यक्रम के दौरान बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा तोड़ दी।

यही नहीं दबंगों ने बाबा साहेब का पोस्टर फाड़कर दलितों की जमकर पिटाई भी की। दरअसल बांगरमऊ इलाके में हर वर्ष बुद्ध महोत्सव का कार्यक्रम मनाया जाता है, जिसको लेकर इलाके के कुछ दबंगो ने इस वर्ष कार्यक्रम ना करने की चेतावनी दी थी। बात न मानने पर परिणाम भुगतने की भी चेतावनी दी थी। जिसके बाद शुक्रवार को जब हर वर्ष की भांति लोग कार्यक्रम की शुरुआत करने जा रहे थे तभी दबंगो ने लाठी डंडो समेत हमला बोल दिया और मंच को तहस नहस कर दिया।

Related News
1 of 1,456

साथ ही मंच पर रखी बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा को गिराकर तोड़ दिया यही नही भीम राव अम्बेडकर के पोस्टरों को भी दबंगो ने फाड़ दिए।वहीं जब मौके पर मौजूद जिसने भी इसका विरोध किया दबंगो ने उसे जमकर पीटा। दबंग इस पूरी घटना को अंजाम देकर वहां से फरार हो गए। इस पूरे घटनाक्रम के बाद इलाके में तनाव फैल गया।वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने तहरीर के आधार पर 5 लोगो पर मामला दर्ज कर लिया है।जबकि तनाव को देखते हुए फोर्स भी तैनात कर दी। वही पुलिस ने यह भी बताया कि धक्का मुक्की का मामला था जिसमे मंच पर रखी मूर्ति गिर गयी थी।

गौरतब है कि मूर्तियां तोड़े जाने की शुरुआत सबसे पहले त्रिपुरा में लेनिन की मूर्ति से हुई। उसके बाद अलग-अलग इलाकों से ऐसी खबरें आने लगी। उसके बाद पेरियार की मूर्ति और कोलकाता में महात्मा गांधी की मूर्ति को नुकसान पहुंचाया गया था।वही प्रधानमंत्री मोेदी के सख्त आदेश के बाद भी मुर्ति तो़डने का सिलसिला थान नहीं रहा है।

(रिपोर्ट-अनुराज भारती,उन्नाव)

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...