क्वारंटीन किए गए लोगों ने जमकर काटा बवाल
अम्बेडकरनगर में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अपने कारनामे से आये दिन चर्चाओं में रहता है। यहां स्वास्थ विभाग की भगवान भरोसे ही चल रहा है । जिला अस्पताल में क्वारंटीन किए गए लोगो (people) के साथ लापरवाही किये जाने का मामला सामने आया है। क्वारेन्टीन किये गए लोगो ने व्यवस्था न मिलने पर आज हंगामा कर दिया।
ये भी पढ़ें..एटाःसमाजसेवियों ने DM के खाते में भेजे लाखों रुपये
दरअसल एक सप्ताह से मुंबई से आये लगभग दो दर्जन लोगों (people) को जिला अस्पताल में क्वारेन्टीन किया गया है। इनका कहना है अभी तक किसी भी प्रकार की जांच नही हुई है और साथ ही समय से भोजन न मिलने का आरोप भी है। इसी बात से नाराज लोगो ने हंगामा कर दिया।
सूचना पर पुलिस बल के साथ पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक अवनीश कुमार मिश्र ने मामले को शांत कराया। खाना न मिलने और जांच की समस्या पर ASP ने बताया कि संख्या एकाएक ज्यादा आ जाने से कुछ समस्या आई है सीघ्र ही इसका निराकरण होगा।
ये भी पढ़ें..यूपी के 846 में से 506 तब्लीगी संक्रमित, 45 विदेशी जमातियों पर FIR
(रिपोर्ट- कार्तिकेय द्विवेदी, अम्बेडकरनगर)