अंबेडकरनगर- मोबाइल दुकानदार से वसूल करके भाग रहा फर्जी दारोगा गिरफ्तार

0 41

अंबेडकरनगर– जिले के राजेसुल्तानपुर इलाके में पुलिस ने एक फर्जी पुलिस दारोगा को गिरफ्तार किया है। दारोगा ने मोबाइल दुकानदार से जीएसटी रजिस्ट्रेशन न होने का फायदा उठाकर उससे 4000 वसूले थे। मामला सज्ञान में आते ही पुलिस ने व्यक्ति को हिरासत में ले लिया। एसपी ने पुलिस टीम को पुरस्कृत किया है।

Related News
1 of 1,456

दरअसल जिले के राजेसुल्तानपुर इलाके के पदमपुर चौराहे पर अंशु मोबाइल सेंटर नाम से दुकान है। जिसको केशव नाम का शख्स चलाता है। केशव के मुताबिक विजय नाम के दारोगा ने उसकी दुकान का जीएसटी रजिस्ट्रेशन न होने की धौंस देकर उससे 10 हजार की मांग की जो कि वह देने में असमर्थ था। लिहाजा उसने 4000 रुपये देकर किसी तरह दारोगा से अपना पीछा छुड़वाया।

लेकिन उस दौरान वहां लोगों की भीड़ जुट गई। शक होने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद राजेसुल्तानपुर थाने की पुलिस ने बिना समय गवाएं नाका बंदी कर गढ़वल तिराहे के पास से फर्जी दारोगा विजय भारती को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि फर्जी दारोगा विजय भारती पुत्र हंजराज आजमगढ़ जिले के बिलरियागंज थाने के भगतपुर गांव का रहने वाला है। पुलिस ने इसके पास से पुलिस वर्दी, बैज, बिल्ला, नेमप्लेट, आई कार्ड, बाइक, टोपी, वसूली का नगद चार हजार बरामद किया गया है। पूछताछ में विजय ने बताया कि नौकरी न मिलने के कारण उसने ऐसा कदम उठाया। आगे विजय ने बताया कि वह इससे पहले भी ऐसी कई वारदातों को अंजाम दे चुका है।

(रिपोर्ट- कार्तिकेय द्विवेदी, अम्बेडकरनगर)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...