स्मार्ट फोन ऑर्डर करने पर AMAZON ने भेजा साबुन, केस दर्ज
ग्रेटर नोएडा: तकनीक के इस दौर में लोग समय बचाने के लिए बाजार जाने की बजाए ऑनलाइन शॉपिंग को ज्यादा तवज्जो देते हैं। लोगों को लगता है कि घर बैठे ही उन्हें उनकी पंसद की चीज मिल जाती है, लेकिन कभी-कभार उन्हें इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ता है।
ग्रेटर नोएडा से एक ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने अमेजन से ऑर्डर तो स्मार्ट फोन किया था, लेकिन पार्सल में आया साबुन। एक शख्स ने फोन के लिए अमेजन को ऑनलाइन ऑर्डर भेजा था। ऑर्डर डिलीवर हुआ तो शख्स हैरान रह गया। उसमें फोन की जगह एक साबुन रखा था।
सोमवार को ग्रेटर नोएडा के बिसरख पुलिस स्टेशन में इस बाबत केस दर्ज कराया गया है। पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए अमेजन के कंट्री हेड अमित अग्रवाल, लॉजिस्टिक फर्म दर्शिता प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर प्रदीप कुमार और रवीश कुमार और डिलीवरी ब्वॉय अनिल के खिलाफ केस दर्ज किया है।