भारी बारिश के कारण रोक दी गई अमरनाथ यात्रा

0 15

श्रीनगर–भारी बारिश की वजह से जम्मू-कश्मीर में बुधवार से शुरू हुई अमरनाथ यात्रा को रोक दिया गया है। बालटाल में हुई भारी बारिश के बाद श्रद्धालुओं को आगे के रास्ते पर जाने से फिलहाल रोक दिया गया है। अब तक की सबसे कड़ी सुरक्षा के बीच अमरनाथ यात्रा बुधवार से शुरू हुई थी। इस बार 1.96 लाख श्रद्धालुओं ने यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है।

Related News
1 of 296

यात्रा के लिए 2,995 श्रद्धालुओं का पहला जत्था जम्मू से रवाना हुआ था। इनमें से 1091 यात्री बालटाल, वहीं 1904 यात्री पहलगाम स्थित बेस कैंप से होते हुए पवित्र गुफा के दर्शन के लिए पहुंचेंगे। गांदरबल जिले के डेप्युटी कमिश्नर डॉ. पीयूष सिंगला ने बताया, ‘हम भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के लगातार संपर्क में हैं। हालात पर हमारी पैनी नजर बनी हुई है।’ वहीं यात्रियों का कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही यात्रा शुरू करने की इजाजत मिल जाएगी।

बुधवार रात से हो रही भारी बारिश के बाद बालटाल और पहलगाम दोनों ही मार्गों पर फिसलन है। ऐसे में श्रद्धालुओं और वाहनों को आगे ले जाना मुश्किल और जोखिम भरा है। इस बीच मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे यानी शनिवार तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। 

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...