अमरनाथ यात्रा फिर से शुरू, मौसम में हुआ सुधार

0 40

श्रीनगर– भारी बारिश की वजह से जम्मू-कश्मीर में रुकी अमरनाथ यात्रा को दोबारा शुरू कर दिया गया है। इसके साथ ही खराब मौसम में भी सुधार देखा जा रहा है। बालटाल में भारी बारिश के बाद गुरुवार को श्रद्धालुओं को आगे के रास्ते पर जाने से रोक दिया गया था। अब तक की सबसे कड़ी सुरक्षा के बीच अमरनाथ यात्रा बुधवार से शुरू हुई थी।

इस बार 1.96 लाख श्रद्धालुओं ने यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। गांदरबल के एसएसपी फयाज अहमद लोन ने यात्रा के दोबारा शुरू होने की जानकारी देते हुए बताया, ‘मौसम के हालात में पहले के मुकाबले सुधार हुआ है। श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने हमें श्रद्धालुओं को आगे बढ़ने की इजाजत देने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद यात्रा फिर से शुरू हो गई है। सुरक्षा को देखते हुए हम राज्य आपदा राहत बल (एसडीआरएफ) और राष्ट्रीय आपदा राहत बल (एनडीआरएफ) की टीमें श्रद्धालुओं के साथ भेज रहे हैं।’ 

Related News
1 of 1,068

पढ़े:- अमरनाथ यात्रा के लिए श्रद्धालुओं का पहला जत्था रवाना

यह भी पढ़े:- भारी बारिश के कारण रोक दी गई अमरनाथ यात्रा

बता दें कि यात्रा के लिए 2,995 श्रद्धालुओं का पहला जत्था जम्मू से रवाना हुआ था। इनमें से 1091 यात्री बालटाल, वहीं 1904 यात्री पहलगाम स्थित बेस कैंप से होते हुए पवित्र गुफा के दर्शन के लिए पहुंचेंगे। 

यह भी पढ़े:- अमरनाथ यात्रा पर मंडरा रहा आतंकी साया,खुफिया एजेंसियों ने किया अलर्ट

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...