अमर सिंह ने साधा बिग बी पर निशाना, कहा ये….
वाराणसी — यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान सपा से दरकिनार किये गए व भाजपा के प्रति नरम रुख अपनाने वाले अमर सिंह ने एक बार फिर मोदी की शान में कसीदे पढ़ते दिखे। यही नहीं कभी जिगरी दोस्त रहे बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन पर भी अमर सिंह ने पहली बार सीधा हमला बोला है।दरअसल वाराणसी में पत्रकारों से बातचीत के दौरान अमर सिंह ने अमिताभ बच्चन पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘जब किसी की फिल्में न चले तो उसे ब्रांड एम्बेसडर बनना ही मुनासिब है। अमिताभ जी ने अपने बुरे दिनों में राजनेताओं से खूब लाभ लिए लेकिन बदले में दिया कुछ नहीं। उन्होने कांग्रेस से भी लाभ लिया है और सपा से भी लेकिन लौटाया कुछ नहीं है। उनकी पत्नी भी सपा में रही है लेकिन वो एक राजनीतिक के रूप में अपने को परिवर्तित करते रहे हैं।
गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन को ब्रांड अम्बेसडर बनाकर गुजरात भेजा जा रहा है। अमर सिंह ने कहा कि यह बहुत अच्छी बात है क्योंकि यह उनके उम्र का एकदम सटीक पड़ाव है कि जब फिल्में कम चले और दर्शक देखना छोड़ दें और विज्ञापन भी मिलने के मंदी आ जाए तो उस समय यह स्वाभाविक है।मोदी की शान में कसीदे पढ़ते हुए अमर सिंह ने कहा कि इस समय देश में मोदी के कद के बाराबर का कोई नेता नहीं है। मोदी जी को न तो कोई बड़ी जीत प्रभावित कर सकती है और न छोटी हार से वो विचलित होते हैं। गुजरात में भाजपा फिर से जीतेगी क्योंकि पहले से दसवें स्थान तक वहां सिर्फ भाजपा ही है।