Almora Bus Accident: अल्मोड़ा में भीषण बस हादसा, 36 लोगों की मौत, कई घायल

3

Almora Bus Accident: उत्तराखंड के अल्मोड़ा में सोमवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया। मरचूला के पास एक बस खाई में गिर गई है। हादसे में 36 लोगों की मौत हो गई है। जबकि कई लोग घायल हुए हैं। चार घायलों को एयरलिफ्ट भी किया गया है। तीन घायलों को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है। मौके पर राहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा है। एसडीआरएफ की टीम मौके पर है।

Almora Bus Accident: नदी में गिरी यात्रियों से भरी बस

बता दें कि उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के मरचूला क्षेत्र के पास सोमवार को यात्रियों से भरी एक बस नदी में गिर गई। बस में 55 से ज्यादा यात्री सवार थे। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन मौके पर पहुंच गया है। एसएसपी अल्मोड़ा मौके पर पहुंच गए हैं। बचाव अभियान के लिए एसडीआरएफ की टीम भी पहुंच गई है। हादसे में 36 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है।

बस नैनीडांडा के किनाथ से रामनगर जा रही थी। जैसे ही बस मरचूला के पास पहुंची तो सरद बैंड के पास नदी में गिर गई। बस के नदी में गिरते ही चीख-पुकार मच गई। कुछ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कुछ लोग बस से उछलकर नीचे गिर गए। घायलों ने खुद ही इसकी जानकारी दूसरों को दी।

50 से ज्यादा यात्री थे सवार

सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य चलाया। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। बस में सवार 36 यात्रियों की मौत हो गई। जबकि कई लोग घायल हैं। बस में सवार थे 55 से ज्यादा यात्री बस 40 सीटर थी। बस में सवार थे 55 से ज्यादा यात्री आपदा प्रबंधन अधिकारी अल्मोड़ा विनीत पाल ने बताया कि 36 यात्रियों की मौत हुई है। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। बचाव कार्य में टीम जुटी हुई है।

Almora Bus Accident: पीएम मोदी ने जताया दुख

अल्मोड़ा सड़क हादसे पर पीएम नरेंद्र मोदी ने गहरा शोक जताया है। उन्होंने कहा, ‘उत्तराखंड के अल्मोड़ा में हुए सड़क हादसे में जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। इसके साथ ही सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। स्थानीय प्रशासन राज्य सरकार की निगरानी में राहत और बचाव के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड के अल्मोड़ा में हुए हादसे में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। घायलों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे।

Related News
1 of 47

सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी और अल्मोड़ा के संबंधित क्षेत्र के एआरटीओ प्रवर्तन को निलंबित करने के निर्देश दिए। सीएम ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये और घायलों को एक-एक लाख रुपये की सहायता देने के निर्देश दिए हैं। कमिश्नर कुमाऊं मंडल को घटना की मजिस्ट्रेट जांच करने के निर्देश दिए हैं।

सीएम धामी ने बचाव और राहत कार्य तेज करने के दिए निर्देश

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अल्मोड़ा में हुई बस दुर्घटना पर सचिव आपदा प्रबंधन, कमिश्नर कुमाऊं मंडल और डीएम अल्मोड़ा से फोन पर बात कर घटना की जानकारी ली और बचाव और राहत कार्य तेज करने के निर्देश दिए।

रेस्क्यू ऑपरेशन की निगरानी के लिए डीएम देहरादून को भी विशेष रूप से वहां भेजा जा रहा है। एसडीआरएफ के साथ ही एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। बचाव और राहत कार्य शुरू कर दिया गया है। जरूरत पड़ने पर गंभीर रूप से घायल यात्रियों को एयरलिफ्ट करने के भी निर्देश दिए गए हैं।


ये भी पढ़ेंः- Monkeypox Virus ने भारत में दी दस्तक ? जानें इसके लक्षण और बचाव के तरीके

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...