इलाहाबादःदिन दहाड़े अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या,आक्रोशित साथियों ने फूंके वाहन

0 16

इलाहाबाद— संगम नगरी इलाहाबाद में लगातार तीसरे दिन हत्या की तीसरी वारदात से इलाहाबाद थर्रा उठा है. कर्नलगंज थाना क्षेत्र के मनमोहन पार्क के पास कचहरी जा रहे अधिवक्ता राजेश श्रीवास्तव की बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी.

Related News
1 of 792

हत्या से नाराज वकीलों ने पहले सड़क पर शव रखकर जाम लगाया और कचहरी में खराब कानून-व्यवस्था को लेकर जमकर नारेबाजी कर बवाल काटा.साथी वकील की हत्या से नाराज वकीलों ने एक बोलेरो गाड़ी को भी आग के हवाले कर दिया. वकीलों के आक्रोश को देखते हुए कलेक्ट्रेट के आस-पास के इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी गई. आरएएफ समेत कई थानों की फोर्स को भी मौके पर तैनात कर दिया गया है.बदमाशों ने वकील को उस वक्त गोली मारी जब वो रोज की तरह जनपद न्यायालय जा रहे थे. गोली लगने से घायल वकील को जब तक उनके साथी हॉस्पिटल ले जाते उनकी मौत हो चुकी थी.

बता दें कि घटना कर्नलगंज थाना क्षेत्र के मनमोहन पार्क के पास हुई. हालांकि, अधिवक्ता को किसने और क्यों गोली मारी इसका पता नहीं चल सका है. फिलहाल police इस बात का पता लगाने में जुट गई है. दूसरी तरफ वकील की हत्या से आक्रोशित उनके साथियों ने मृतक के शव को सड़क पर रखकर एसआरएन हास्पिटल के पास चक्का जाम कर दिया. दूसरी तरफ आक्रोशित भीड़ ने जनपद न्यायालय के बाहर बोलेरो गाड़ी को आग के हवाले कर दिया. जिलाधिकारी ऑफिस के पास एक बस को भी फूंक दिया.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...