‘PM मोदी की सुनामी में सब बह गए’: सलमान खुर्शीद

0 9

फर्रुखाबाद– लोकसभा चुनाव हारने के बाद जिलों में पहली बार आए सलमान खुर्शीद कार्यकर्ताओं के साथ धन्यवाद बैठ कर रहे हैं और फर्रुखाबाद लोकसभा से चुनाव हारने की समीक्षा भी कर रहे हैं। 

इस दौरान वो मीडिया से मुखातिब भी हुए और उन्होंने हार के कारण भी गिनाए। साथ ही साथ तीन तलाक और सबरीमाला मंदिर पर भी बड़े-बड़े बयान दिए हैं।

Related News
1 of 614

लोकसभा में तीन तलाक बिल पास होने के बाद सलमान खुर्शीद ने कहा कि मैंने सबसे पहले यह बात स्पष्ट कर दी थी सुप्रीम कोर्ट ने तीन तलाक समाप्त कर दी है इस समय यह कहा जा सकता है कि विश्व में तीन तलाक कहीं पर है ही नहीं हमारे हिंदुस्तान में भी तीन तलाक कहीं पर नहीं है। केरल के सबरीमाला मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला है सुप्रीम कोर्ट के फैसले को अगर कोई पलट ना चाहता है तो वह पलट दे अभी उसका संविधान पीठ का फैसला है और संविधान पीठ के फैसले को यह पलटना चाहते हैं तो यह इस फैसले को पलट दें लेकिन लेकिन सुप्रीम का जो फैसला है मैं सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस करता हूं तो मैं भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान नहीं करूंगा तो कौन करेगा।

पार्टी में राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर कोई खींचतान नहीं चल रही है। उनको रोकने की कोशिश की जा रही है। राहुल गांधी के अमेठी से हार के कारणों पर उन्होंने कहा कि कुछ कारण ऐसे हो सकते हैं जिस पर गोपनीय चर्चाएं सब पार्टियों में हो रही है ।

लोकसभा में राहुल गांधी के मोबाइल देखें ने पर उन्होंने कहा कि हो सकता हो आप कोई संदेश भेज रहे हो कोई कभी कभी आपके पास फोन होता है। उसमें कोई मैसेज आ जाता है उसको देख लेते हैं और अगर उस समय देखते दिख जाएं तो कहेंगे क्यों देख रहे हैं। विपक्षी नेता पहले अपने मुंह से कहे हमने अपने मोबाइल पर संसद में कभी कुछ नहीं देखा मोबाइल बाहर छोड़कर आए उसके बाद सवाल उठाएं।

(रिपोर्ट-दिलीप कटियार, फर्रूखाबाद)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...