सम्पूर्ण समाधान दिवस में साहब करते रहे नाश्ता, खुद को जिन्दा बताती रही महिला
फर्रुखाबाद– तहसील दिवस से बने संम्पूर्ण समाधान दिवस मे सभी समस्याओं का समय पर निस्तारण हो रहा है। लेकिन रामबेटी नामक महिला को लेखपाल ने जीते जी मार दिया है।
दरअसल जीवित रामबेटी को मृतक दिखाकर उसके नाम की खाता सं0 427की सारी जमीन लेखपाल ने ब्रजेश कुमार व राकेश कुमार पुत्र छविनाथ सिह के नाम चढा दी है और जब पीड़िता इसको सुधारने के लिए लेखपाल के पास जाती है तो उससे वह 20 हजार रू0 मांग रहा है। इसकी यह समस्या सुनकर तहसीलदार सदर व एस डी एम पहले तो देख कर हैरान रह गए बाद में कानों कान कुछ गुप चुप हुआ तो इस महिला कों बाहर बैठने के लिए कहा गया और बताया गया कि लेखपाल को बुलाया गया है। मगर इन घूंस खोर अधिकारियेां मे इतनी हिम्मत कहां कि लेखापाल को सामने लाकर दूध का दुध और पानी का पानी कर दे । क्योंकि जब लेखपाल की नौकरी पर आएगी तो वह इन घूंस खोर अधिकारियेां के नाम भेजी गई सामग्री का जिक्र कर देगा ।
इसी तरह दूसरी महिला राजकुमारी अपने पति व बच्चें के साथ सुबह अपने खेतों से कब्बजा हटवाने की गुहार लगाने आई थी। उसने आरोप लगाया था कि जहानगंज का एस ओ उसके पती व लडके को पकड कर मारपीट करता है और कई बार जेल भेज चुका है। इससे वह परेशान है साहव उसको न्याय दिलवा देा और एस ओ जहानगंज के उत्पीडन से बचा लों। मगर नास्ते व फोन में मस्त अधिकारियों ने प्रार्थना पत्र रख लिया और घर जाने को कह दिया। इससे परेशान मां राजकुमारी व पुत्र गुरू देव ने तहसील प्रांगण में जाकर मिटटी का तेल डालकर आत्म दाह करने का प्रयाश किया। वहां खडी पुलिस ने पकड कर अपर पुलिस अधीक्षक व एस डी एस सदर के सामने पेश किया। यहां पर तहसीलदार ,एस डी एम सदर ,अपर पुलिस अधीक्षक ने इनको नोटंकी बताकर एस ओ मउदरवाजा को पकड कर मुकदमा लिखाने का निर्देश दिया। जव पुलिस पकड कर राजकुमारी व गुरूदेव को ले जा रही थी तभी मीडिया बालाों ने यह जानना चाहा कि क्या मामला था इस पर एस ओ जहानगंज पहुच गए उन्हेां ने मीडिया के साथ धक्का मुककी कर गुरू देव को पुलिस की गाडी में डाल दिया। इसके बाद जव मीडिया ने गुरूदेव की मां व उसके पिता से बात करनेी चाही तो एस ओ जहानगंज ने मीडिया को धक्का देकर बिना महिला पुलिस के राजकुमारी को गाडी में ठूस दिया। जव मीडया कर्मियों ने हंगामा काटा तो यह एस ओ उनसे भिडने को तेैयार हो गया। बाद में एस ओ मउदरवाजा ने किसी तरह मामला शांत किया और इन पीढितों की मिडिया से बात करवाकर महिला पुलिस बुलाई उसके बाद राजकुमारी को थाने भेजा ।
इस मामले पर जव अपर पुलिस अधीक्षक से बात करनी चाही तो वह मुस्कराते हुए चले गए; बोले कि एस डी एम साहव बाताएगें । एस डी एम ने कहा कि जो आत्मदाह करने के प्रयाश कर रहे है इनका मामला निस्तारित करवा दिया गया था उसमे इनकी सहमती भी ली गई थी। जिस महिला को मृतक बताकर लेखपाल ने 20 हजार की मांग की उस मामले पर बताया कि जांच तहसील दार से कराई जा रही है लेखपाल अगर देाषी हो गा तो कार्यवाही की जाएगी।
(रिपोर्ट – दिलीप कटियार , फर्रुखाबाद )