भाजपा के सभी 14 महापौर अब गुजरात में मांगेगे वोट !
नई दिल्ली– उत्तर प्रदेश में हाल ही में निपटे निकाय चुनाव में जीत दर्ज करने वाले नए मेयरों ने आज दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी ने मुलाकात की है। भाजपा के नए मेयरों से मुलाकात के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और यूपी भाजपा के अध्यक्ष डॉ महेंद्रनाथ पांडे भी मौजूद रहे।
16 में से 14 निगमों में भाजपा ने जीत दर्ज की है। बताया जा रहा है कि नए मेयरों को गुजरात के चुनाव प्रचार में उतारने की भाजपा की रणनीति के बाद ये मुलाकात हुई है। पीएम से मुलाकात के बाद भाजपा के सभी महापौर विशेष विमान से गुजरात के सूरत जाएंगे और वहां भाजपा के लिए वोट मांगेगे। भाजपा के नए मेयर गुजरात में भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने में जुटेंगे।
यूपी चुनाव के आंकड़े आने और भाजपा को इसमें बढ़त मिलने के बाद ही इस बात की चर्चा होने लगी थी कि इसको भाजपा गुजरात में कैसे भुनाएगी। अब सभी नए मेयरों को गुजरात भेजकर ये संदेश देने की कोशिश की जाएगी कि हवा भाजपा के पक्ष में है। उत्तर प्रदेश के 16 नगर निगमों 14 भाजपा के महापौर जीते हैं। बता दे यूपी के नगर निकाय चुनाव में भाजपा को 18 फीसदी सीटें मिली हैं। चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवारों ने 60 प्रतिशत सीटों पर कब्जा जमाया है। महापौर की 2 सीटें बसपा ने जीतीं, लेकिन कुल सीटों के हिसाब से समाजवादी पार्टी दूसरे नम्बर की पार्टी बनकर उभरी है। जबकि, बीएसपी तीसरे और कांग्रेस चौथे नम्बर पर है।