लखनऊ मेट्रो के सभी स्टेशन को किया गया बंद

0 53

लखनऊ– उत्तर प्रदेश में गुरुवार को नागरिकता संशोधित कानून (सीएए) के खिलाफ कई शहरों में जोरदार प्रदर्शन हो रहा है। असम और दिल्ली के बाद अब विरोध प्रदर्शन उत्तर प्रदेश में पहुंच गया है।

नागरिकता कानून के खिलाफ लखनऊ के मेंहदीगंज में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस चौकी में आग लगा दी है। इस दौरान पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज किया। हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले छोड़े हैं। लखनऊ के डालीगंज इलाके में नागरिकता कानून के विरोध में प्रदर्शनकारियों ने पथराव और तोड़फोड़ की। हिंसक विरोध प्रदर्शन के दौरान लखनऊ के ठाकुरगंज में फायरिंग भी हुई है। मदेयगंज के बाद ठाकुरगंज स्थित सतखंडा चौकी फूंकी गई। चौकी में खड़े वाहनों को भी फूंक दिया गया।

Related News
1 of 1,031

नागरिकता कानून पर विरोध प्रदर्शन के चलते लखनऊ में जगह-जगह भीषण जाम लग गया है। प्रदर्शन के चलते हजरतगंज, निशातगंज पुल से लेकर परिवर्तन चौक, हनुमान सेतु तक भीषण जाम लगा हुआ है। भीषण जाम के चलते हजारों लोग फंसे हुए हैं। केडी सिंह बाबू स्टेडियम से डीएम आवास तक प्रदर्शनकारियों की भीड़ इकट्ठा हो गई।

तनाव के चलते लखनऊ के सारे मेट्रो स्टेशन को बंद किया गया । मेट्रो स्टेशन, रेलवे स्टेशन , अमौसी एयरपोर्ट की सुरक्षा मैं इजाफा किया गया हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...