आल इंडिया हज सेवा समिति ने की हज यात्रा से जीएसटी हटाने की मांग

0 20

बलिया–आल इंडिया हज सेवा समिति ने प्रधानमंत्री को पत्र  लिखकर हज यात्रा से जीएसटी पूरी तरह से हटाने और हाजियों के हवाई किराए का अंतरराष्ट्रीय टेंडर कराने की मांग की है। 

Related News
1 of 1,456

आल इंडिया हज सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने एनडीए सरकार पर हज यात्रियों के साथ दोहरा रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा की 2017 तक एअर इंडिया किराए में सब्सिडी देती थी पर मोदी सरकार ने 2018 से सब्सिडी को ख़तम कर दिया। जिससे हाजियों को भारी रकम किराए के रूप में देनी पड़  रही है। हज सेवा समिति ने कहा की मानसरोवर यात्रा के लिए सरकार एक लाख दे सकती है तो हज यात्रियों को कम से कम सब्सिडी तो दे। समिति के अध्यक्ष ने कहा की हाजियों के हवाई किराए का अंतर्राष्ट्रीय टेंडर कराने की मांग पिछले एक साल से की जा रही है ताकि यात्रा सस्ती हो जाए।

(रिपोर्ट- मनोज चतुर्वेदी , बलिया ) 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...