Alka Yagnik: अलका याग्निक इस खतरनाक बीमारी का हुईं शिकार ! लोगों को दी चेतावनी

144

Alka Yagnik: दिग्गज गायिका Alka Yagnik इस वक्त एक गंभीर बीमारी का सामना कर रहीं है। अल्का ने इंस्टाग्राम पर अपने पोस्ट करते हुए बताया कि, यही कारण था कि वह कुछ समय से एक्टिव नहीं थी। साथ ही उन्होनें ये भी कहा कि, इस बड़े झटके ने उन्हें चौंका दिया है। और अब वो इस बीमारी से उबरने की कोशिश कर रहीं है। वहीं फैंस को भी उनकी काफी चिंता हो रही है।

अलका ने पोस्ट शेयर कर बताई बीमारी

17 जून को अलक ( Alka Yagnik ) ने अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए सभी से उनके लिए प्रार्थना करने के लिए कहा। साथ ही उन्होंने बताया कि, कुछ हफ़्ते पहले, जब मैं एक फ्लाइट से बाहर निकली, तो मुझे अचानक लगा कि मैं कुछ भी सुन नहीं पा रही हूं, इस घटना के बाद के हफ़्तों में कुछ हिम्मत जुटाकर, मैं अपने सभी दोस्तों और शुभचिंतकों के लिए अब अपनी चुप्पी तोड़ना चाहती हूं जो मुझसे पूछ रहे हैं कि मैं एक्शन में क्यों गायब हूं”।

साथ ही उन्होंने आगे कहा, कि “मेरे डॉक्टरों ने वायरल अटैक के कारण एक रेयर सेंसरी न्यूरल नर्व हियरिंग लॉस के रूप में इसका डायगनोज किया है, इस अचानक, बड़े झटके ने मुझे पूरी तरह से चौंका दिया है। हालांकि, मैं इससे उबरने की कोशिश कर रही हूं, कृपया मुझे अपनी प्रार्थनाओं में रखें”।

Related News
1 of 279

अलक ने लोगों को दी चेतावनी

दरअसल, गंभीर बीमारी के चलते Alka Yagnik ने अपनी सुनने की क्षमता खो दी है, वहीं उन्होनें एक पोस्ट के जरिए अपने फैंस को तेज़ आवाज़ वाला म्यूजिक और हेडफ़ोन के संपर्क में आने से सावधान रहने को कहा। साथ ही कहा, अपने फैंस और युवा कलीग्स के लिए, मैं कहूंगी बहुत तेज़ आवाज़ वाले संगीत और हेडफ़ोन के संपर्क में आने से सावधानी बरतें।

ये भी पढ़ेंः- UP Weather: यूपी में झुलसाती गर्मी से मिलेगी राहत ! तीन दिन बाद सुहावना होगा मौसम

ये भी पढ़ें: IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स को तगड़ा झटका, ऋषभ पंत पर लगा इतने मैचों का प्रतिबंध, जानें वजह

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...