नई नवेली दुल्हन ने पति को दांतों से काटकर किया घायल, आधी रात थाने पहुंचा युवक

0 161

यूपी के अलीगढ़ में एक नई नवेली दुल्हन ने दांतों से काटकर अपने पति को घायल कर दिया. ये घटना यहां के थाना टप्पल क्षेत्र के खंडेया गांव की है. घायल पति ने थाने में पहुंचकर पत्नी के खिलाफ तहरीर दी है. उसने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी कई तरह का नशा करती है और नशे की हालत में हंगामा और मारपीट करती है. पुलिस मामले में जांच कर कार्रवाई की बात कह रही है.

ये भी पढ़ें..BJP अध्यक्ष ने उठाए अमित शाह के जूते, जमकर हो रहे ट्रोल, VIDEO हुआ वायरल

पीड़ित ने पत्नी पर लगाया गंभीर आरोप

पीड़ित युवक ने थाने में दी गई तहरीर में बताया कि उसकी पत्नी शराब और भांग का सेवन करती है. इसके बाद घर में कलह करती है देर रात 12 बजे गहरी नींद से पत्नी ने जगा दिया और उसके साथ झगड़ा करने लगी. झगड़ा करते हुए उसने अपनी चूड़ियां तोड़ दी और सिर दीवार पर पटक दिया. इसके बाद हाथापाई करते हुए उसके हाथ और छाती में दांतों से बुरी तरह काटकर उसे घायल कर दिया. यही नहीं उसने बुजुर्ग पिता को भी जान से मारने की धमकी दी और जमकर शोर-शराबा करने लगी. जिसके बाद परिवार ने 112 नंबर पर सूचना देने पर पुलिस को बुलाया. युवक ने नवविवाहिता पत्नी से छुटकारा दिलाने की मांग भी की है.

पीड़ित युवक की तहरीर के आधार पर थाना टप्पल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि जांच के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. पीड़ित युवक ने अपनी नवविवाहिता दुल्हन पर गंभीर आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है और नवविवाहिता पत्नी से छुटकारा दिलाने की मांग भी की है.

Related News
1 of 1,522

जांच में जुटी पुलिस

इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए सीओ आर के सिसौदिया ने बताया कि युवक ने थाना टप्पल पर एक प्रार्थना पत्र दिया है कि उसकी पत्नी भांग का नशा करती है. उसने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी ने 19/20 की रात को गाली गलौज करते हुए झगड़ा किया. तहरीर प्राप्त करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. शीघ्र ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें..शिक्षक ने साथियों के साथ मिलकर नाबालिग छात्रा के साथ किया दुष्कर्म, दी जान से मारने की धमकी

ये भी पढ़ें..लखनऊ के लूलू मॉल में नमाज पढ़ने का Video वायरल, हिंदू संगठन ने दी धमकी

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...