अलीगढ़ः पड़ोसी ने ही की थी ढाई साल की मासूम बच्ची की निर्मम हत्या,गिरफ्तार
अलीगढ़ — उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में ढाई साल की मासूम बच्ची ट्विंकल शर्मा की निर्मम हत्या के बाद पूरे देश में गम और गुस्से का माहौल है।
राजनीति, खेल, फिल्म समेत समाज के हर तबके लोग बड़ी संख्या में ट्वीट कर ट्विंकल शर्मा के कातिलों को फांसी की सजा देने की मांग कर रहे हैं. इस हत्याकांड में अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जबकि पांच पुलिसकर्मी सस्पेंड कर दिया गया हैं.
बता दें कि मासूम बच्ची की हत्या का आरोपी जाहिद मृतका के पिता बनवारी का पड़ोसी है.बताया जा रहा है कि बच्ची के पिता ने उससे 10 हजार रुपये कर्ज लिया था. लेकिन वो उसे चुका नहीं पाया तो आरोपियों ने उसकी बेटी को अगवा कर लिया. तीन दिन बाद मासूम बच्ची का शव घर के पास कूड़ाघर में पड़ा मिला था.
आरोपी जाहिद और असलम…
वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार बच्ची की हत्या गला घोंटकर की गई है. दो दिन की जांच-पड़ताल के बाद पुलिस ने जाहिद और उसके साथी असलम को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में चौकान वाली सच्चाई सामने आने पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है.इस बीच अलीगढ़ पुलिस ने कहा है कि अभी तक की जांच में बच्ची के साथ रेप की पुष्टि नहीं हुई है.
एसएसपी ने बताया कि आरोपी जाहिद और असलम का बच्ची के पिता से पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद था. ये दोनों लोग मजदूर हैं और विवाद के बाद जाहिद ने बच्ची के पिता को धमकी दी थी. उन्होंने बताया कि पुलिस ने जाहिद को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कुबूल कर लिया. उसने बताया कि उसने अपने साथी असलम के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था. एसएसपी ने बताया कि इन दोनों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्रवाई की जाएगी.