अलीगढ़ रेलवे स्टेशन को मिली बम से उड़ाने की धमकी
अलीगढ़ — अलीगढ़ रेलवे स्टेशन को सांय साढ़े 7बजे बम से उड़ाने किसी अज्ञात व्यक्ति ने लखनऊ कंट्रोल रूम को दी धमकी,पुलिस प्रशासन में मचा हड़कंप,पुलिस अधिकारी पुलिस फोर्स ,डॉगस्क्वाइड,एंटी बम स्क्वाइड के साथ पहुंचे रेलवे स्टेशन और जीआरपी,आरपीएफ के साथ संयुक्त रूप से चलाया गया।
सघन चैकिंग अभियान,कोई भी आपत्तिजनक वस्तु नही मिलने पर अधिकारियों ने राहत की सांस ली,धमकी देने वाले व्यक्ति फोन है स्विचऑफ।किसी अज्ञात व्यक्ति ने लखनऊ कंट्रोल रूम को सूचना देते हुए शाम 7:30 बजे अलीगढ़ रेलवे स्टेशन को बम ब्लास्ट कर उड़ाने की धमकी दी थी।
लखनऊ कंट्रोल द्वारा तत्काल यह जानकारी अलीगढ़ मैं अधिकारियों को दी गई आनन फानन में सीओ सिविल लाइन संजीव दीक्षित भारी मात्रा में पुलिस फोर्स डॉग स्क्वायड एंटी बम स्क्वायड ओर एलआईयू विभाग की टीम के साथ रेलवे स्टेशन पहुंचे और सभी प्लेटफार्म पार्सल घर वेटिंग रूम आदि स्थानों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान रेलवे स्टेशन परिसर में कहीं भी कोई आपत्तिजनक चीज नहीं मिली रेलवे स्टेशन परिसर में किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक चीज नहीं मिलने पर पुलिस व रेल अधिकारियों ने राहत की सांस ली।वही सुरक्षाद्रष्टि से फोर्स तैनात किया गया है।
(रिपोर्ट-पंकज शर्मा,अलीगढ़)